- Advertisement -

Bigg Boss 19:अमाल और फरहाना की लड़ाई ने बढ़ाया घर का तापमान, ‘वीकेंड के वार’ पर लगेगी क्लास!

रियलिटी शो' बिग बॉस' का 19वां सीजन प्रीमियर के बाद से ही सुर्खियों में है। इस बीच अमाल और फरहाना की लड़ाई ने बढ़ाया घर का तापमान। सलमान खान अमाल और फरहाना को वीकेंड के वार पर फटकार लगा सकते हैं।

3 Min Read

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन अपने प्रीमियर के बाद से ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीजन में पहले ही हफ्ते से प्रतियोगियों के बीच ड्रामा और झगड़े देखने को मिल चुके हैं। कभी टास्क तो कभी राशन को लेकर जंग छिड़ती रहती है। जिसकी वजह से कंटेस्टेंट्स को होस्ट सलमान खान की डांट भी पड़ी है। अब हाल ही में घर का माहौल तब फिर गर्मा गया जब फरहाना भट्ट और सिंगर अमाल मलिक आपस में भीड़ गए।

- Advertisement -
Ad image

फरहाना-अमाल के बीच मचा बवाल

बिग बॉस 19 हाउस में खाने को लेकर पहले से ही तनाव का माहौल था और इसके बाद फरहाना और अमाल मलिक के झगड़े की वजह से और बढ़ गया। दोनों के बीच ये झगड़ा तब शुरू हुआ जब फरहाना जीशान और कुनिका सदानंद की बहस में कूद पड़ीं और तान्या मित्तल पर पलटू होने का आरोप लगाया। जीशान और कुनिका की लड़ाई में फरहाना के बीच में पड़ने पर अमाल मलिक चिढ़ जाते हैं।

अमाल का फरहाना पर कमेंट

अमाल ने फरहाना पर भड़कते हुए कहा- “तुम इसमें क्यों पड़ रही हो? तुम्हें कोई राय देने की जरूरत नहीं है!” इस पर फरहाना ने पीछे हटने से मना कर दिया और अमाल पर चिल्लाने लगी। उन्होंने कहा- ‘तुम्हारे पास कोई पॉइट ऑफ व्यू नहीं है, इसका ये मतलब नहीं कि मेरे पास भी नहीं है। अगर मुझे बोलना है तो मैं बोलूंगी। तुम्हारे पास दिमाग की कमी है अमाल।’

- Advertisement -
Ad image

अमाल-फरहाना की लड़ाई पर यूजर्स की फटकार

फरहाना की बात सुनकर अमाल भी भड़क गए और जवाब देते हुए बोले- ‘तुम्हारे मम्मी पापा का दिमाग ठीक होना चाहिए था, जो तुमको पैदा किया।’ दोनों के बीच झगड़े का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में है, कई यूजर दोनों को जमकर फटकार लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि अमाल के इस बयान को लेकर सलमान खान भी उन्हें वीकेंड का वार में निशाने पर ले सकते हैं।

Keywords:Amal And Farhana’s Fight, Bigg Boss 19 Contestant Fight, ‘weekend Ka Vaar’, Bigg Boss Weeked Ka Vaar Special, Salman Khan On Amal Malik

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू