- Advertisement -

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने नीलम के साथ खेला गेम… तान्या vs कुनिका, कौन है सबसे ज्यादा इनसिक्योर और कौन दे सकता है दोस्ती में धोखा?

बिग-बॉस में इस वीकेंड के वार पर दो वकीलों की लगी अदालत। अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने घरवालों के साथ जबरदस्त गेम खेला। नीलम ने बताया घर में कौन दे सकता है दोस्ती में धोखा और कौन है सबसे ज्यादा इनसिक्योर?

5 Min Read

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग-बॉस में इस वीकेंड का वार पर दो वकीलों ने अपनी अदालत लगाई और केस लड़ते नजर आए। दर्शकों के लिए तीसरे हफ्ते का वीकेंड का वार और खास तब बन गया जब जॉली एल एल बी 3 के दो वकील अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने कंटेस्टेंट नीलम के साथ केस लड़ा। दरअसल अक्षय और अरशद ने घरवालों के साथ जबरदस्त गेम खेला। जहां नीलम से एक के बाद एक कई सवाल पूछा गया और उन्होंने बेबाकी के साथ उन सवालों का जवाब दिया। चलिए जानते हैं घर में कौन है किससे सबसे ज्यादा इनसिक्योर और घर में कभी भी दोस्ती में धोखा दे सकता है?

- Advertisement -
Ad image

फ्रैंड्स की डंडी… के साथ ये गेम खेलते हुए नीलम ने एक एक कर जवाब देते हुए फ्रैंड्स की डंडी थमाई। अक्षय ने नीलम से पूछा कि सबसे ज्यादा इनसिक्योर कौन है और किससे ज्यादा इनसिक्योर है?
सबसे ज्यादा इनसिक्योर कौन है?

तान्या की ज्यादा तारीफ होने पर कुनिका या कुनिका की ज्यादा तारीफ होने पर तान्या?

नीलम ने फ्रैंड्स की डंडी कुनिका को देते हुए कहा कि कुनिका जी ज्यादा इनसिक्योर है। नीलम का मानना था कि तान्या जब भी कुछ अपनी लाइफ के बारे में बोलती है तो उस समय कुनिका जी ज्यादा इनसिक्योर हो जाती है। तान्या को मिल रही अटेंशन और सपोर्ट की वजह से कुनिका अक्सर उन पर निशाना साधती हैं। जबकि मेरे हिसाब से वो सच बोल रही होती है।

- Advertisement -
Ad image

कौन पीठ-पीछे एक-दूसरे की बात ज्यादा बताती हैं?

नीलम हंसते हुए तान्या का नाम लेती है और कहती है कि तान्या बैक बिचींग करती है। ज्यादा कुनिका के बारे में बात करती है। हालांकि तान्या कहती हैं की बुरा तो नहीं बोलती, दिन भर की बातें शेयर करती हूं क्योंकि ये मेरी दोस्त है।

कौन दोस्ती में धोखा दे सकता है?

नीलम कहती है तान्या क्यों इसका रीजन अमाल और मैं जानते हैं इसलिए उसके बाद से मुझे लगा कि ये कभी धोखा दे सकती है। जिसपर अक्षय अमाल से पूछते हैं क्या वजह है तो अमाल कहते हैं कि नीलम को डर था… नीलम को बचाउंगा या नहीं। क्योंकि मैं कैप्टन था, मैने बोला था कि नीलम डीजर्व इट। नो अदर वन डिजर्व इट। तब तान्या ने बोला था, नो वन डिजर्व इट मत बोलो। वहीं उस दौरान दिए गए रिएक्शन को लेकर नीलम ने कहा कि उसके बाद से लगा की तान्या पीठ में कभी भी छूरा भोंक सकती हैं।

अपनी बातों से कौन पलट जाती हैं?

कुनिका जी, कई बारे में इन्हे खुद याद नहीं रहता कि इन्होंने क्या-क्या बोला है।

दोनों में ज्यादा मतलबी कौन?

मतलब की दोस्ती… जब तक उसकी सुनो तब तक ठीक हैं। जैसे ही इसकी ना सुनो इसे बुरी लग जाती हैं चीजे तो तान्या है सबसे ज्यादा मतलबी।

इसके बाद अक्षय भोजपुरी स्टाइल में नीलम से कहते हैं कि आपकी भाषा में अगला सवाल

छोटी-छोटी बातों को बड़ा कौन बनाइ देथिन?
इस पर नीलम कुनिका का नाम लेती हैं।
वहीं अक्षय कहते हैं बिना किसी देरी के इस सवाल का जवाब देना कि-
दोनों में से घर कौन पहले जाएगा?

तान्या पहले से जैसी थी वैसे ही है। कुनिका जी भी स्ट्रॉंग हैं। लेकिन घर पहले कुनिका जाएंगी। वहीं अक्षय पूछते हैं उल्टा हुआ तो, इससे पहले की नीलम कुछ कहती तान्या ने कहा तो मतलबी दोस्त से छुटकारा मिल जाएगा। और इसी के साथ गेम खत्म होता है।

अक्षय कुमार ने गेम खत्म होने पर नीलम की तारीफ करते हुए कहा कि वक्त आने पर आप अपना स्टैंड ले सकती हैं। डरिए मत… दिल को दिमाग को खोलकर गेम खेलिए। वहीं अक्षय ने मजाकिया अंदाज में नीलम को इशारों इशारों में ये भी बताया कि कुनिका ने हमेशा बोला है वो शेरनी है इसलिए उनसे बचके रहिए क्योंकि आपने शेरनी के मुंह में हाथ डाल दिया है।

Keywords: Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar, Kunickaa Insecure From Tanya, Kunickaa/Tanya Betray Friendship, Tanya Selfish Friendship With Neelam , Bigg Boss 19 Update, Neelam States That Kunickaa Is Insecure Of Tanya, All The Housemates Agreed For The Same

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू