- Advertisement -

मां-बेटी के अनोखे रिश्ते की कहानी,कलर्स लेकर आ रहा है अनोखा शो ‘बिंदी’

कलर्स टीवी अपना एक नया शो लेकर आ रहा है। इस सिरियल में आपको मां-बेटी का बॉंड देखने को मिलेगा। इस फैमिली ड्रामा शो में आपको मां बेटी के रिश्ते की गहराई और मजबूती के साथ खूब सारा ड्राम दिखाई देगा।

4 Min Read

दुनिया की कोई ताकत मां के प्यार से बड़ी नहीं होती। यह प्यार न सिर्फ बिना स्वार्थ का होता है, बल्कि अपने बच्चे के लिए हर मुश्किल का सामना करने का साहस भी देता है। कलर्स टीवी (Colors TV) का आने वाला फैमिली ड्रामा शो बिंदी इसी रिश्ते की गहराई और मजबूती को दर्शाता है। हाल ही में रिलीज़ हुए इसके प्रोमो ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है।

- Advertisement -
Ad image

प्रोमो की शुरुआत होती है बिंदी, एक छोटी बच्ची से, जो जेल की उदास और धुंधली दीवारों को अपनी मासूम हंसी से रोशन कर देती है। लेकिन अंत में एक दरवाज़ा उसके और उसकी मां काजल के बीच बंद हो जाता है। इस छोटी बच्ची के लिए जेल से बाहर की दुनिया बिल्कुल नई और अनजानी है। प्रोमो में कभी जन्मदिन का उल्लास, गुड़ियों का खेल और हंसी की खनक दिखती है, तो अगले ही पल मां से जुदाई का दिल तोड़ देने वाला दर्द। यह साफ़ कर देता है कि असली कैद वही है, जब इंसान अपने प्रियजनों से दूर हो।

इस शो में राधिका मुथुकुमार काजल (मां) की भूमिका निभा रही हैं और साची वोहरा बिंदी (बेटी) के किरदार में नज़र आएंगी। शो का मूल संदेश है “घर वही है, जहां मां है।” काजल के लिए उसकी बेटी ही उसकी आज़ादी है, भले ही वह सलाखों के पीछे क्यों न हो। वहीं बिंदी के लिए मां से जुदा होना ऐसा है जैसे जेल से बाहर आकर एक ऐसी दुनिया में फेंक दिया गया हो, जहां उसे कोई सहारा नहीं।

- Advertisement -
Ad image

कलाकारों का अनुभव

राधिका मुथुकुमार (काजल) कहती हैं: “काजल का किरदार निभाते हुए मैंने महसूस किया कि एक मां जेल की दीवारों के भीतर भी अपनी बेटी के लिए प्यार और सुरक्षा का घेरा बना सकती है। यह सोचकर ही दिल भर आया कि उसने सब कुछ खोकर भी बिंदी के लिए एक पूरा संसार बनाया। उसकी सबसे बड़ी ताक़त यही है कि उसका प्यार कभी कैद नहीं हुआ। हर मां-बाप इस बात से जुड़ सकते हैं हमें असली जेल तब महसूस होती है जब हालात हमें अपने प्रियजनों की रक्षा करने से रोकते हैं। लेकिन वही प्यार हमें लड़ने की हिम्मत भी देता है।”

साची वोहरा (बिंदी) कहती हैं,बिंदी का किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि असल ज़िंदगी में भी मेरी दुनिया मेरी मां के इर्द-गिर्द ही घूमती है। बिंदी मानती है कि उसकी मां ही उसका घर और उसकी सुपरहीरो है। मां के साए में उसे जेल भी एक उत्सव जैसी लगती है। और यही उसकी सबसे बड़ी खासियत है वह जहां भी जाती है, अपनी मासूमियत और खुशी से सबका दिल जीत लेती है।”

क्या मां-बेटी ‘दूरियों की कैद’ से निकलकर फिर से मिल पाएंगी? यह जानने के लिए देखिए बिंदी शो बहुत जल्द सिर्फ है कलर्स पर।

Keywords:COLORS new show Binddii,Binddii promo review,Radhika Muthukumar as Kajal,Saachi Vohra as Binddii

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू