- Advertisement -

बिग बॉस 19: बिग बॉस के इस सीजन में टीवी की इस वैम्प के वार के लिए हो जाइए तैयार

कंट्रोवर्सी और ड्रामा का कॉकटेल कोई शो है तो वह सिर्फ बिग बॉस, यह कहना गलत नहीं होगा, जी हाँ हर सीजन की तरह इस सीजन को भी धमाकेदार बनाने की कोशिश में जुट चुके हैं मेकर्स ।

3 Min Read

कंट्रोवर्सी और ड्रामा का कॉकटेल कोई शो है तो वह सिर्फ बिग बॉस, यह कहना गलत नहीं होगा, जी हाँ हर सीजन की तरह इस सीजन को भी धमाकेदार बनाने की कोशिश में जुट चुके हैं मेकर्स ।

- Advertisement -
Ad image

बॉस बॉस 19, जल्द ही ऑन एयर होने वाला है और अभी से चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।  ख़बरों  की माने शो के मेकर्स ने मदालसा शर्मा यानी की  अनुपमा शो की काव्या को शो में एंट्री के लिए अप्रोच किया है। जो फैंस अनुपमा में उनके जलवे देख चुके हैं, वो जानते हैं कि ये काव्या जहरीली चालें चलने में कितनी माहिर हैं, और बिग बॉस जैसे शो के लिए परफेक्ट ।

‘काव्या’ का तांडव लौटेगा… इस बार बिना स्क्रिप्ट के!

मदालसा ने ‘अनुपमा’ में अपने ग्लैमरस लुक और चालबाज दिमाग से लाखों दिलों को जीता है और हेटर्स के निशाने पर भी रही हैं । अब सोचिए जब वही ‘काव्या’ बिग बॉस के किचन में घुसेगी, टास्क में दहाड़ेगी और नामिनेशन में आग उगलेगी तब शो के बाकी प्रतियोगियों का क्या हाल होगा ?

- Advertisement -
Ad image

रुपाली गांगुली और मदालसा की कोल्ड वॉर

टीवी गलियारों में पहले ही गॉसिप तैर रही थी कि अनुपमा यानी रुपाली गांगुली और मदालसा के बीच सेट पर ठन चुकी थी। दोनों की ऑनस्क्रीन टेंशन सिर्फ एक्टिंग नहीं थी बल्कि ऑफस्क्रीन भी दोनों एक-दूसरे से आंखें चुराती थीं। अब सोचिए अगर शो में किसी दिन रूपाली गेस्ट बनकर आ गईं तो हंगामा होना तय है !

इस बड़े सुपरस्टार की बहू हैं मदालसा

मदालसा शर्मा कोई छोटी हस्ती नहीं बल्कि बॉलीवुड के धुरंधर मिथुन चक्रबर्ती की बहू हैं, तो हो सकता है सलमान खान इस सीजन में मदालसा शर्मा की वकालत करते नजर आयें ।

फैंस बोले: “मदालसा आई तो शो हिला देगी!”

ट्विटर, इंस्टाग्राम और फैन फोरम पर पहले से ही चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं “मदालसा आएगी तो बवाल मचाएगी!” कई फैंस तो यह भी कह रहे हैं कि सिर्फ उसकी एंट्री से ही बिग बॉस 19 की TRP आसमान छू लेगी।

अब देखना काफी दिलचस्प होगा जब मदालसा सलमान खान के घर में कैद होंगी तो सलमान के खतरनाक सवालों के वॉर का जबाव किस अंदाज़ में देती हैं ।

Keywords: BB 19, Bigg Boss Season 19Madalsa Sharma in Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 Contestants List, BB 19 Contestants List, Bigg Bosss 19 Start Date, BB 19 Start Date, Bigg Boss 19 Latest News

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू