- Advertisement -

Bigg Boss 19 Update: क्यों फूट-फूटकर रोईं कुनिका? घर में हुआ खूब घमासान!

बिग बॉस का घर हो और किचन में झगड़ा न हो ऐसा कैसे हो सकता है? हर सीज़न में सबसे ज्यादा तमाशा खाने-पीने को लेकर ही होता है और इस बार भी वही पुराना, लेकिन दिलचस्प ड्रामा देखने को मिल रहा है।

2 Min Read

बिग बॉस का घर हो और किचन में झगड़ा न हो ऐसा कैसे हो सकता है? हर सीज़न में सबसे ज्यादा तमाशा खाने-पीने को लेकर ही होता है और इस बार भी वही पुराना, लेकिन दिलचस्प ड्रामा देखने को मिल रहा है।

- Advertisement -
Ad image

दरअसल, हुआ यूं कि घर की रसोई में नेहल ने दाल बनाई थी। अब दाल बनाना जितना मुश्किल नहीं, उससे भी ज्यादा कठिन है उसे बराबर-बराबर बाँटना। ये जिम्मेदारी आई थी कुनिका के सिर पर। इधर साहब, दाल की कड़छी घूमी और गड़बड़ हो गई। कुनिका ने जाने-अनजाने गौरव खन्ना की थाली में दाल थोड़ी ज़्यादा डाल दी। और दाल खत्म हो गई जिससे घर के कई सदस्यों को दाल नहीं मिली,बस फिर क्या था! माहौल गरमा गया।

गौरव खन्ना पर बाकी सदस्य टूट पड़े यहां तक कि उन्हें जाहिल तक कह डाला, उधर नेहल को गुस्सा आ गया और उन्होंने कुनिका को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। नेहल ने कहा, “ सही से बाँटना नहीं आता, सबको बराबर क्यों नहीं दिया?” इस बात पर कुनिका फूट-फूटकर रोने लगीं।

- Advertisement -
Ad image

रोती कुनिका को देख गौरव खन्ना घर का हीरो बनकर सामने आए। उन्होंने उन्हें चुप कराते हुए समझाने की कोशिश की। लेकिन घर के बाकी सदस्य तो और ज्यादा भड़क गए। किसी ने कहा कि खाना बाँटना मज़ाक नहीं है, किसी ने कुनिका पर पक्षपात का इल्ज़ाम लगा दिया।

अब देखना दिलचस्प होगा कि ये ‘दाल-ड्रामा’ आगे कहाँ तक जाता है। क्या घर वाले मिल-बैठकर इस किचन की जंग को सुलझा पाएँगे या फिर रोज़-रोज़ खाने की प्लेटों में बवाल पकता रहेगा? एक बात तो तय है इस बार भी बिग बॉस के घर में दाल की एक कटोरी ने घरवालों के रिश्तों का स्वाद पूरी तरह बिगाड़ दिया है।

Keywords:Kunika Crying , Bigg Boss 19 Kitchen Drama, Bigg Boss 19 Daal Controversy, Gourav Khanna Kunika Fight, Bigg Boss 19 Food Distribution Issue, Bigg Boss 19 Gharwale Fight

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू