- Advertisement -

Bigg Boss 19: घरवालों के बीच जबरदस्त बहस, बिग-बॉस के घर में क्या कुछ जानें यहां सारी अपडेट

रियलिटी शो में कंटेस्टेंट धमाल मचा रहे हैं। घर में एक तरफ फरहाना और अभिषेक भिड़े तो वहीं तान्या और अमाल की भी हुई नोकझोक।

7 Min Read

रियलिटी शो में रोजाना कंटेस्टेंट धमाल मचा रहे हैं। कहीं कोई इमोशनल हो रहा है तो कहीं घरवालों के बीच जमकर लड़ाई होती दिखी। इससे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिल रहा है। रियलिटी शो में कंटेस्टेंट धमाल मचा रहे हैं। घर में एक तरफ फरहाना और अभिषेक भिड़े तो वहीं तान्या और अमाल की भी हुई नोकझोक। आज घर में क्या कुछ हुआ जानते हैं।

- Advertisement -
Ad image

अमाल और आवेज

अमाल आवेज से बातचीत के दौरान माफी मांगते हैं। इतना ही नहीं वो नगमा और दोनों की फैमिली से भी माफी मांगी।

फरहाना पर भड़के अभिषेक

फरहाना पर अभिषेक भड़के कि उन्होंने उनका टॉवेल यूज किया। उन्होंने बताया कि तान्या ने दिया था। फरहाना ने कहा मुझे नहीं पता था। अभिषेक ने कहा चेक करके बात करोगे। नेहल इस बहस में आने की कोशिश करती हैं हालांकि फरहाना ने कहा मुझे बात करने दो। आप बीच में मत पड़ो। अभिषेक ने कहा सॉरी बोलो और खत्म करों। उन्होंने कहा नहीं मैने जानबुझकर यूज नहीं किया। हाइजिन को लेकर अभिषेक ने फरहाना पर तंज किया। पर्सनल हाइजीन को लेकर अभिषेक फरहाना पर भड़के। अभिषेक ने कहा मैं इसे अब कूड़े में फेकूंगा। नेहल ने कहा कन्फ्यूजन की कोई गुंजाइश ही नहीं है। जानबुझकर किया क्या?
फरहाना ने साफ़ शब्दों में कहा कि वह कभी भी अभिषेक से माफ़ी नहीं मांगेगी।

- Advertisement -
Ad image

फरहाना-जीशान की बातचीत

जीशान– मैंने नॉमिनेशन से तुम्हारा नाम बचाया है।
कैप्टेंसी इतनी सस्ती है क्या?

किचन में फरहाना- नेहल की बात

किचन में फरहाना ने नेहल को कैप्टेंसी की दावेदारी देने के लिए थैंक्यू कहा। नेहल कहती हैं कि मुझे कुछ रिटर्न में चाहिए इसलिए नहीं दी दावेदारी। मुझे तुम्हे बनाना था।

जीशान-गौरव संवाद

कैप्टेंसी को लेकर जीशान और गौरव की बातचीत हो रही है। इस दौरान जीशान ने गौरव से पूछा नीलम को बचाओगे? गौरव ने कहा मुझे आप तीनों का वोट चाहिए अगर नीलम को बचाना है तो। जीशान ने कहा हम बात कर रहे हैं जहां भी जाएगा हमारा पूरा ग्रुप जाएगा।

जीशान-बसीर संवाद

जीशान ने कहा फरहाना इस मामले में सही लड़की है। अमाल, मेरा और तेरा वोट देंगे। बसीर ने कहा गौरव ने क्या किया है जो हम उसे वोट दें।

कुनिका-नेहल ने नीलम को भड़काया

कुनिका ने नीलम को भड़काया तान्या की दोस्ती,दोस्ती नहीं है। वो कंट्रोल करना चाहती है। तान्या ने नीलम से पूछा क्या बोला मुझे लेकर। नीलम ने कहा चिंता मत कर कुछ बताया होगा तो मैं खुद बताउंगी। नीलम ने कुनिका से पूछा कि नेहल आपको सही लग रही है। उसका तो तान्या से 36 का आंकड़ा है। तो कुनिका ने अभिषेक का उदाहरण देकर बताया। तेज तो है लेकिन वो सही कह रही होगी।

किचन में बदतमीज बद्दिमाग और बेशर्म बोलने को लेकर फरहाना और कुनिका की बहस हुई ।

बिना कैप्टेंसी के दिखा था- अमाल

गौरव को लेकर अमाल और कुनिका की बहस। कैप्टेंसी के बिना भी लोग दिख रहे हैं। अभिषेक ने कहा घर की सबसे खराब,गंदी जुबान है उसको घर का कैप्टन बनाया। फरहाना ने कुनिका से पूछा- तलवे चाटने को लेकर इस पर कुनिका ने दिया जवाब तो फरहाना भड़क उठी। उधर बसीर से नीलम ने कहा कहां से आया कि नीलम बचेगी।

ड्यूटी को लेकर अभिषेक ने बर्तन धोने से इंकार किया तो घर में बहस छिड़ गई। और इसके लेकर हंगामा हुआ। उधर बाथरुम साफ करने की ड्यूटी कुनिका-शहबाज को मिली।
लेट नाइट शहबाज,तान्या और नीलम बात करते हैं और शबहाज करते हैं कि गेम खेलना। फरहाना घर में सबसे ज्यादा फेक है।
नेहल-जीशान की बात
हम नोमिनेट होते हमें उससे कोई दिक्क्त नहीं थी लेकिन भीख में नहीं चाहिए की हम सेव हुए। नेहन ने अमाल को कहा अगर आपका इगो हर्ट हुआ वो आप देखो। पर मैं दुश्मन के लिए भी सहानुभूति रखती हूं।
उनका एक्ट अच्छा था लेकिन आप लोगो को मैंने जीताया। अमाल ने नेहल पर भड़कते हुए कहा कि दुसरों की आखों में इंपथी दिखी है और अपनो में नहीं दिखी तो मुझे कोई बात नहीं करनी

फरहाना- बसीर की बातचीत हो रही है जहां बसीर से फरहाना ने कहा कि नेहल कहती है कि प्रॉयोरिटी की बात आएगी तो तुम्हे, मैं गेम के प्वाइंट ऑफ व्यूह से खेलूंगी। एक हफ्ते में उसका दम सामने आ जाएगा।

फरहाना और नेहल

आवेज के लिए गौरव के लिए एंपथी फील हुई वो तुम्हे दिखा लेकिन अमाल के लिए 50 बार फील हुई एम्पथी वो नहीं दिखा इसे। रुम में बैठके 4 चीजें सूनी है लेकिन कुछ नेगेचिव एक्प्रेस नहीं किया मैंने नेहल ने रोते हुए फरहाना को बताया सीक्रेट रुम में क्या कुछ सुना।

तान्या को लेकर अमाल-जीशान की बातचीत हालांकि इस दौरान तान्या मित्तल फिर रोने लगी।
तान्या के आवाज बढ़ाने और मजाक को लेकर अमाल मलिक भड़के। इस पर घर में फिर रोई तान्या मित्तल, अमाल ने मांगी माफी, नीलम ने समझाया।
अमाल से तान्या ने कहा नेहल जब से वापस आई है सबको जाकर कुछ ना कुछ मेरे खिलाफ बोल रही है।
मेरी स्टेट पर रखकर देख कभी। अमाल ने कहा मैं नहीं चाहता. तुम मेरे स्टेट पर आकर बोल। जैसे तू मेरे से डायरेक्ट बोलती है। वैसे ही अपना स्टैंड सबके सामने रखो मै चाहता हूं। तुम मुझसे बात मत करो लेकिन तुम्हारे आंसू आता है तो मैं सब कुछ छोड़कर आती हूं।

गौरव- प्रणीत, आवेज, नेहल,कुनिका गार्डन एरिया में मस्ती करते नजर आए। प्रणीत ने की मिमिक्री औक कहा गेस करो- गार्डन एरिया में लेटकर किया नागिन डांस। तान्या का मजाक उड़ाते हुए रोने की एक्टिंग की।
उधर आखिर में
अमाल का बीबी रेडियो शुरु होता है जीशान और अमाल बैठे हैं और… वीर जारा मूवी का जिक्र करते हुए कहा उसका फेमस गाना है। तेरे लिए हम हैं जिए, होठों को सिए…गाना गुनगुनाया।

Keywords Bigg Boss 19, Farhana, Captaincy, Contestants, Fight, Controversy, Gaurav, Drama, Arguments

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू