बिग बॉस 19 की बीते रविवार को शुरुआत हुई… 24 अगस्त को प्रीमियर के बाद आज सभी 16 घरवालों का बिग बॉस के घर में पहला दिन था… पहले ही एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच थोड़ी गर्मा गरमी दिखी…
कुनिका-फरहाना में छिड़ी बहस

अगले दिन सुबह कुनिका सदानंद सबसे पहले उठती हैं और किचन में जाकर खुद ही खाना बनाने लगती हैं। किचन में नाश्ता बनाने के दौरान कुनिका की फरहाना भट्ट से झड़प हो जाती है। फरहाना ने किचन में अंडा बनाया जिसके दौरान उन्होंने गंदगी फैला दी औऱ कुनिका इस पर नाराज हो जाती हैं। वो फरहाना से सफाई करने के लिए कहती हैं कि जो गंदगी फैलाएगा, वो ही सफाई करेगा। इस पर फरहाना ने चिढ़कर जवाब दिया कि वो आज तो कर रही हैं, लेकिन इसके बाद नहीं करेंगी और यहीं से कुनिका और फरहाना की कोल्ड वॉर शुरु हो जाती है।
घरवालों के बीच बंटी जिम्मेदारियां
अब घर में जिम्मेदारियों की बारी आती है, तो गौरव खन्ना जिम्मेदारी बांटने का बीड़ा उठाते हैं। मृदुल और अमाल मलिक सबसे पहले आगे आकर बाथरूम साफ करने की जिम्मेदारी लेते हैं। फरहाना कहती हैं कि वो बाथरूम साफ नहीं करेंगी, जिससे मृदुल नाराज हो उठते और कहते हैं कि घर में हर सदस्य एक एक बार बाथरुम जरुर साफ करेगा। वरना हम क्यों करेंगे। गौरव उन्हें समझाकर शांत करते हैं। जिशान कादरी को बरतन साफ करने की और तान्या मित्तल को बेडरूम की सफाई का जिम्मा सौंपा गया।
आवेज दरबार ने किया सबको एंटरटेन

इस झड़प के बीच आवेज दरबार तौलिया पहनकर सभी घरवालों को एंटरटेन करते नजर आए। इस दौरान अशनूर कौर ने तान्या मित्तल की शिकायत करते हुए कहा कि वो उन्हें अजीब लगती हैं। अशनूर बताती हैं कि तान्या ने कहा कि उन्हें देखकर उनकी मां उनसे कंपेयर करती थी। लेकिन जब वो मिली तो वो बहुत प्य़ार से मिलीं।
बिग बॉस 19 में छलका अमाल मलिक का दर्द

अमाल मलिक ने भाई अरमान मलिक और पिता डब्बू से रिश्ता तोड़ने पर अपना साइड रखा। वो जिशान कादरी से कहते हैं कि वो सीरियस ब्रेकअप से गुजर रहे थे और डिप्रेशन से जूझते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। अमाल ने बताया कि उनकी मां से लड़ाई हुई थी जिसकी वजह से उन्होंने इंस्टा पर परिवार से रिश्ता तोड़ने वाला पोस्ट किया था। सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर कहते हैं कि उनके उस पोस्ट की वजह से ही वो बिग बॉस में हैं। हालांकि कि फैमिली के लोगों से रिश्ते पहले से बेहतर हैं और पिता को लेकर वो कहते नजर आते हैं कि पिता तो उनके सबकुछ हैं।
Bigg Boss 19 में पहला एलिमिनेशन!

बिग बॉस ने सभी को असेंबली रूम की झलक दिखाई। असेंबली रूम खुलते ही घरवालों को बड़ा फैसला लेने का मौका मिला। घरवालों से पूछा गया कि कौन है जो उन्हें घरवाला नहीं लगता है। कंटेस्टेंट्स को पहला नाम लेना है जिसे वो बेघर करना चाहते हैं। घरवालों को उस सदस्य का नाम लेना होगा जिसे वो शो से एलिमिनेट करना चाहते हैं।सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद फरहाना भट्ट पहले ही दिन शो से एलिमिनेट हो जाती हैं।
Keywords:- Bigg-boss-19 Reality Show, Bigg Boss -19 Promo Out, Bigg Boss-19 Promo,Bigg Boss Contestant Debate, Contentant Fight, Show’s 1st Eviction