- Advertisement -

Bigg Boss 19: जीशान और कुनिका का किचन झगड़ा पहुंचा चरम पर, जुबानी जंग से हिला घर

बिग बॉस 19 के घर में जीशान कादरी और कुनिका सदानंद के बीच किचन के काम को लेकर जमकर बहस हुई।

3 Min Read

बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और टकराव और भी दिलचस्प होते जा रहे हैं। इस बार घर में सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बने जीशान कादरी और कुनिका सदानंद, जिनकी आपसी अनबन लगातार सुर्खियां बटोर रही है। शुरू से ही दोनों का तालमेल नहीं बैठ पा रहा है और छोटी-छोटी बातों पर दोनों भिड़ते नज़र आते हैं। मगर इस बार का विवाद इतना बढ़ गया कि घरवाले ही नहीं बल्कि शो के दर्शक भी दंग रह गए।

- Advertisement -
Ad image

नए प्रोमो में दिखाया गया कि किचन के काम को लेकर फिर से झगड़ा छिड़ गया। अभिषेक ने जीशान से आकर कहा कि किचन मुद्दे पर बात करनी है और उन्हें बाहर बुलाया। तभी कुनिका ने ऊंची आवाज़ में तंज कसते हुए कहा,”क्या राजा महाराजा हैं जो बाहर नहीं आ सकते?” उनका यह रौबदार लहज़ा जीशान को बिल्कुल रास नहीं आया और वे सीधे पलटकर मैदान में उतर गए। गुस्से में जीशान ने कहा, “बर्तन धोना मेरा काम नहीं था। हर समय बक-बक करना आपकी आदत है। कम बोला कीजिए, वरना अब मैं भी बोलना शुरू कर दूंगा।” उनका ये जवाब सुनते ही माहौल गरमा गया। कुनिका भी कहां पीछे हटने वाली थीं। उन्होंने चिढ़ाकर कहा, “वासेपुर वापस चले जाओ।” इस पर जीशान ने पलटकर तीखा जवाब दिया , “मैं पीठ पीछे नहीं बोलता, हिम्मत है तो सबके सामने बोलता हूं।”

झगड़े की गर्मी यहां भी नहीं थमी। कुनिका ने आख़िर में अपना ताजगी भरा अंदाज़ दिखाते हुए कहा, “अगर तुम अपने आप को वासेपुर का गुंडा समझते हो तो याद रखो मैं मुंबई की महारानी हूं।” घर का माहौल इस बहस के बाद और भी तनावपूर्ण हो गया। बाक़ी घरवाले इस भिड़ंत को देखते रह गए और दर्शकों को भी यह टकराव बेहद चौंकाने वाला लगा। दोनों ही अपने-अपने अंदाज़ में मज़बूती से खड़े रहे और किसी ने भी झुकने का नाम नहीं लिया। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह झगड़ा आने वाले दिनों में और भी गंभीर रूप लेगा या फिर दोनों एक-दूसरे से सुलह करने का रास्ता निकालेंगे। साथ ही, दर्शकों की नज़रें अब वीकेंड का वार पर टिक गई हैं, जहाँ सलमान खान इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

- Advertisement -
Ad image

Keywords:Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 Fight, Zeishan Quadri Qadri Bigg Boss, Kunika Sadanand Bigg Boss, Bigg Boss 19 Kitchen Issue

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू