Bigg Boss-19 Weekend Ka Vaar अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि बॉलीवुड के स्टार्स वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का प्रमोशन करने बिग बॉस के घर पहुंचेंगे। दोनों स्टार्स अपनी पूरी फिल्म कास्ट के साथ आएंगे और सलमान खान और कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करेंगे।
सितारों ने तान्या का बनाया मज़ाक
इस हफ्ते की सबसे बड़ी लाइमलाइट तान्या मित्तल ले जा रही हैं। एक्टर मनीष पॉल ने तान्या से मजाकिया अंदाज में सवाल किया कि क्या वे फिल्म देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कराती हैं। रोहित सराफ के मजाकिया जवाब पर तान्या ने बताया कि बिग बॉस के बाद उनका यही प्लान है। वहीं सलमान खान ने भी चुटकी लेते हुए पूछा कि क्या उस थिएटर में सिर्फ उनकी मूवी लगेंगी।
बिग बॉस OTT 2 के कंटेस्टेंट्स का धमाल
इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी वीकेंड वार में शामिल होंगे। दोनों मिलकर तान्या की अमीरी का मजाक उड़ाते नजर आने वाले हैं। हर्ष कहते हैं कि मैं कितना भी फेंक लूं लेकिन तान्या से ज्यादा नहीं फेंक सकता। ये बातचीत शो में दर्शकों के लिए खूब मनोरंजन लेकर आने वाला है। प्रोमो वीडियो में तान्या मित्तल की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और दर्शक इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रविवार का ये एपिसोड फैंस के लिए एक एंटरटेनमेंट से भरपूर डोज साबित होने वाला है।
Keywords: Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar, Tanya Mittal Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 Celebrity Guests, Bigg Boss 19 Weekend War Entertainment, Bigg Boss 19 Contestants Fun