बिग बॉस के घऱ में रोज बदलते मुद्दे दर्शकों का खूब मनोरंजक कर रहे हैं। इस बीच घर में कैप्टेंसी टास्क होता है। कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल और गौरव को संचालक बनाया जाता है। घर में कौन सदस्य है सबसे फेक और कौन है घर का एनर्जी वेम्पायर आइए जानते हैं
घर का सबसे फेक सदस्य…
रेड टीम ने नेहल को कहा घर का सबसे फेक सदस्य वहीं ब्लू टीम ने तान्या कहा घर का सबसे फेक सदस्य। तान्या ने अपना कारण बताते हुए कहा- कल नेहल ने 19 दिन से जिसके साथ रह रही हैं। दोस्त बोल रही हैं। उसकी इंटेग्रिटी पर सवाल उठाया। वहीं आवेज ने अपना कारण बताते हुए कहा जो दोस्त का नहीं हो सकता वो किसी का नहीं हो सकता है। जिस पर नेहल कहती हैं कि मैंने अमाल को कुछ नहीं कहा। ये राउंड रेड टीम अपने नाम करती है।
घर का सबसे अनहाइजिनीक सदस्य
ब्लू टीम ने अभिषेक का नाम लिया। जबकि टीम रेड ने शहबाज बदेशा का नाम लिया और सबने एक साथ कारण बताते हुआ कहा- गर्मी में भी नहाया नहीं है। ये राउंड भी टीम रेड जीतती है।
घर का सबसे ज्यादा टॉक्सिक सदस्य
रेड टीम ने फरहाना का नाम लिखा और जीत हासिल की… तान्या ने कारण बताते हुए कहा किसी को 2 कौड़ी का बोलना सबसे बड़ी टॉक्सिसीटी है। वहीं मृदुल ने कहा फरहाना को सब कुछ पहले से पता है। फिर भी आते ही घर में हंगामा कर दिया बसीर को लेकर। यहां मजेदार बात ये रही कि खुद फरहाना उसी टीम का हिस्सा थी इसलिए माहौल गर्म होने की बजाय हंसी मजाक जैसा रहा। वहीं ब्लू टीम को फिर हारा का सामना करना पड़ा।
इस घर का एनर्जी वेम्पायर
रेड टीम कुनिका का नाम लेती है और ब्लू टीम ने भी कुनिका का नाम लिया और जीत हासिल की। कुनिका ने कहा मैने बोला था जीतने के लिए मेरा नाम लेना ही पड़ेगा। ब्लू टीम से नीलम ने कारण बताते हुए कहा किचन में खूब खून चुसती हैं। काम करा करा के। वहीं शहबाज ने कहा- किचन में कोई बैठा है तो टेबल पर बैठे शख्स का भी खून चूस लेती हैं ये। और शहबाजा की इस बात पर सभी जोर जोर से हंसने लगते हैं।
सबसे अनफनी सदस्य
रेड टीम ने तान्या का नाम लिया जबकि ब्लू टीम ने नतालिया का नाम लिया। इस पर कारण बताते हुए रेड टीम से आवेज ने कहा – बॉसी, रोने धोने की कहानी बोलती रहती हैं। वहीं तान्या भी जीतने के लिए खुद एडमिट कर लेती हैं। उधर दोनों टीमों के एक साथ नाम एक टाइम पर लिखने पर दोनों से रिजन पूछा जाता है । वहीं ब्लू टीम ने नतालिया को लेकर रिजन बताए और ब्लू टीम ने इसमें जीत हासिल की।
बातें बड़ी बड़ी करता है लेकिन करता कुछ नहीं
ब्लू टीम ने शहबाज और रेड टीम ने नगमा का लेकिन रेड टीम ने पहले नाम लिखा और कारण बताया। अशनूर ने कहा मेरी बेडमेट है। हर वीकेंड के वार पर कहती है। ये कर देंगे वो कर देंगे पर कुछ करती नहीं वहीं मृदुल ने कहा नगमा कहती ये इस बार ये करुंगी बोलूंगी पर बोलती कुछ नहीं। तान्या ने मजेदार कारण बताते हुए कहा- मेकअप के बीच भी बुलाया गया तो बोलती है अब बोलूंगी, अब करुंगी पर कभी करती नहीं। इस बीच आवेज ने भी कहा बहुत रिस्पेक्ट करती है मेरी बाबू है मुझे मालूम है वो नहीं बोल सकती है। वहीं नगमा भी इसे एक्सेप्ट करती हैं कि वो नहीं बोल सकती।
बिग-बॉस अनाउंसमेंट करते हैं कि रेड टीम- 2 के मुकाबले 4 राउंड जीत जाती है। 2.0 से टीम रेड ने जीतकर, अमाल,तान्या,आवेज, प्रणीत,मृदुल,अशनूर,नगमा, अभिषेक और फरहाना कैप्टन के दावेदार बनते हैं।
अमाल को तान्या समझाती हैं कि तुम कैप्टेंसी के लिए लड़ो मै तुम्हारे साथ हूं। मैं आवेज और नगमा के साथ बैठती हैं और बात करने की कोशिश कर रही हूं। जीशान,नीलम, बशीर फरहाना से कहते हैं हमारा वोट तुम्हारी तरफ है। फाइट फॉर योर कैप्टेंसी। जबकि अंत में अमाल के हाथ कैप्टेंसी लगती है।
Keywords:– Bigg Boss Latest Updates,bigg Boss Captaincy Task, Bigg Boss Fake Contestant, Bigg Boss Energy Vampire, Bigg Boss Drama Highlights