बिग बॉस 19 का सफर लगातार ड्रामा और चौंकाने वाले ट्विस्ट से भरपूर है। पहले हफ्ते में किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बेघर नहीं किया गया था, लेकिन शो में माहौल धीरे-धीरे और भी दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते सबसे बड़ा बदलाव तब देखने को मिला जब घर की कप्तान कुनिका सदानंद ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
घरवालों के बीच अनुशासन खत्म
कुनिका के हटने के बाद अब तक घर को कोई नया कप्तान नहीं मिला है। ख़बरों की मानें तो अशनूर घर की नई कैप्टन बनी हैं लेकिन अब तक बिग बॉस ने घोषणा नहीं की है, अब ऐसे में कैप्टन की कमी की वजह से घरवालों के बीच काम को लेकर अनुशासन खत्म हो गया है। हर सदस्य अपनी मनमानी करने लगा है और इसी वजह से कामों को लेकर आए दिन बहस छिड़ रही है।
गार्डन एरिया की सफाई को बहस
अब घर की सफाई को लेकर बड़ा विवाद देखने को मिला। दरअसल, घर के गार्डन एरिया की सफाई को लेकर तान्या और बसीर के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। तान्या पर अक्सर घर के कामों से बचने और बहाने बनाने के आरोप लगते हैं। इस बार भी जब गार्डन एरिया की सफाई का मुद्दा उठा तो बसीर ने सीधे तान्या से कहा कि उन्हें साफ और स्पष्ट तरीके से बात करनी चाहिए।
‘गार्डन एरिया की सफाई नहीं करेंगी?’
बसीर का कहना था कि अगर तान्या सफाई नहीं करना चाहती तो साफ-साफ बोल दे, घुमाफिरा कर धीरे-धीरे जवाब देने से घर का काम और मुश्किल हो जाता है। इस पर तान्या ने अपनी सफाई में कहा कि वह धीरे-धीरे बात करती हैं और इसका यह मतलब नहीं कि वह काम करने से इनकार कर रही हैं। लेकिन बसीर ने तंज कसते हुए कहा कि “धीरे-धीरे बोलने का मतलब ये है कि आप साफ-साफ कहना चाहती हैं कि आप गार्डन एरिया की सफाई नहीं करेंगी।”
इस बहस में घर के अन्य सदस्य भी बीच-बचाव करने आए, लेकिन माहौल इतना गरम था कि दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। बहरहाल अब देखते हैं घरवालों की इस हरकत पर बिग बॉस क्या फैसला सुनाते हैं ।
Keywords:– Bigg Boss 19, Tanya Basir Fight, Bigg Boss 19 Captaincy, Bigg Boss 19 Latest Episode, Tanya Vs Basir, Bigg Boss 19 Drama, Bigg Boss 19 News, Salman Khan Show