Bigg Boss 19: रियलिटी शो में घरवालों की लड़ाईयां दर्शकों का खूब मनोरंजन बढ़ा रही है। शो में रोजाना बढ़ती लड़ाईयां शो को और दिलचस्प बना रहे हैं। वहीं घरवालों के बीच लड़ाई झगड़े के दौरान कई बार कंटेंस्टेंट को इमोशनल होते और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते देखा गया है। ताजा एपिसोड में तान्या एक क्लिप पर काफी इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं। आखिर क्या है वजह तान्या के रोने की आइए जानते हैं।
तान्या ने मृदुल से कहा कि तुम नेशनल टीवी पर कैसे बोल सकते हो मेरा कोई ब्वायफ्रेंड ग्वालियर के बाहर नहीं रहा है। मैने तुम्हे बताया था। फिर तुम कैसे दोस्त होकर ऐसी बातें सबसे कर सकते हो। बहुत लड़के जिन्हे भाव ना दो। वो आपको बदनाम करने के लिए पीछे लग जाते हैं। तुम्हे कोई खुद को मेरा ब्वायफ्रेंड बताकर मुझे फेक बोल रहा है और तू सबको बोल रहा है। दोस्त होकर बोला मुझे बहुत बुरा लग रहा है।
इस बीच जीशान कादरी उधर से गुजरते हुए तान्या की चुटकी लेते हैं कि ब्वायफैंड बनवाना ही क्यों है जनवरी में ही तेरे हाथ पीले करना है। इस बीच तान्या इमोशनल हो जाती हैं और जीशान उन्हें गले लगाकर शांत कराते हुए कहते हैं कि उस बंदे को बनारस में देख लूंगा।
गार्डन में जीशान तान्या बैठे हुए हैं जहां तान्या रोते हुए उनसे कहती हैं कि आपको कुछ बताना है और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे मे उन्हे बताते हुए कहती हैं कि घर में कोई सपोर्ट नहीं करता। मैने अपनी गाड़ी खउद खरीदी है। मेरे अंदर बहुत टैलेंट हैं। मेरा दिमाग बहुत चलता है। मैं घर से बाहर नहीं जाती थी कि कोई गुस्सा नहीं करे। कॉलेज छोड़कर आई तब भी सब बोलते थे कि लड़के का चक्कर होगा। जीशान ने तान्या को चुप कराया कि मुझे भाई बनाया है। नीलम जैसी अच्छी दोस्त बनाई है। हम हैं तेरे पास। उन्होंने तान्या से कहा कि बनाने वाला और खत्म करने वाला सिर्फ ऊपर वाला होता है परेशान मत हो।
Keywords: Bigg Boss 19, Tanya Mittal Emotional, Bigg Boss Drama 2025, Zeishan And Tanya Bigg Boss, Bigg Boss Latest Episode, Tanya Mittal Family Support, Bigg Boss Relationships