कलर्स टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ पहले हफ्ते में ही ऑडियंस के दिल पर राज कर रहा है। शो के पहले ही वीकेंड का वार में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिला। वहीं अपकमिंग एपिसोड में और भी मसाला देखने को मिलेगा। जहां लेटेस्ट प्रोमो में घर की कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं सलमान खान के सामने ही नीलम गिरी ने अभिषेक बजाज को खूब खरी-खोटी सुनाई। आखिर नीलम को किस बात पर गुस्सा आया वो क्यों फूट-फूट कर रोईं…चलिए जानते हैं।
नीलम गिरी को क्यों आया गुस्सा?
आज आने वाले वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान खान ने घर के कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया जिसमें घरवालों को उस सदस्य का नाम बताना था जो बिग बॉस के घर में फॉलोअर लग रहा है। मतलब जो दूसरे कंटेस्टेंट को फॉलो करता दिख रहा है। इस पर ज्यादातर घरवालों ने नीलम गिरी का नाम लिया। वहीं जब अभिषेक बजाज की बारी आई तो उन्होंने भी नीलम का नाम लिया और कहा कि वो कुनिका जी की शैडो हैं। आज भी वो मुझे कुनिका के साथ ही दिखती नजर आती हैं।
सलमान खान ने किया नीलम का सपोर्ट
अभिषेक ने जैसे ही नीलम के बारे में बोलना शुरु किया नीलम गुस्से से लाल हो गई और सलमान खान के सामने ही अभिषेक पर भड़क जाती हैं। नीलम ने गुस्से में अभिषेक से कहा कि आप लोग खुद मुझसे बातें नहीं करते हैं। अगर मैं आप लोगों से बात करने आ रही हूं तो आप लोग भी तो इनिशियेटिव लीजिए। नीलम ने आगे कहा कि आप लोग तो भेड़चाल में चल रहे हैं। पहले आप भेड़चाल में चलना बंद कर दो। अभिषेक पर चिल्लाने के बाद नीलम इमोशनल हो गईं और वो कहने लगीं कि जब मैं आप लोगों से बात करने जाती हूं तो आपका भी फर्ज बनता है कि आप लोग भी मुझसे बातें करें। सलमान खान भी नीलम की बातों को सही बताते नज़र आ रहे हैं।
घर में नहीं होगा एलिमिनेशन!
वहीं बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इनमें जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे का नाम शामिल हैं। खबरों की मानें तो इस हफ्ते घर में कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। यानी इसका मतलब यह है कि ये 7 सदस्य जो नॉमिनेटेड हैं उनमें से कोई भी घर से बेघर नहीं होगा।
Keywords:- Neelam Giri Got Emotional, Bhojpuri Actress Get Angry On Abhishek, Neelam Attack On Abhishek, Neelam Giri Cried In Bb House