लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस बार एक खास बात यह है कि अब तक शो में कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ है। तीसरे हफ्ते में जाकर पहली बार ऐसा मौका आया है, जब चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं और इनमें से एक को शो से बेघर होना पड़ेगा। इस बार नॉमिनेशन में शामिल हैं- मृदुल तिवारी, नतालिया जानोसेक, अवेज दरबार, और नगमा मिराजकर।
नतालिया जानोजेक होंगी शो से बाहर?
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते नतालिया जानोसेक शो से बाहर हो सकती हैं। यह इस सीजन की पहली इविक्टेड कंटेस्टेंट होंगी। नतालिया का शो में कम दिखना और सीमित योगदान के कारण ये माना जा रहा है कि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में वो घर से बाहर जा सकती हैं। दर्शकों ने उन्हें ज्यादा जाना-पहचाना नहीं है और न ही उन्होंने किसी टास्क या झगड़े में अपनी पर्सनालिटी के ज़रिए छाप छोड़ी है।
नतालिया के बाहर होने का मृदुल-बसीर पर प्रभाव
नतालिया जानोसेक का बाहर होना मृदुल तिवारी के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि वे इस शो में मृदुल के सहारे ही नजर आ रही थीं। वहीं, बसीर अली भी नतालिया में दिलचस्पी दिखा रहे थे, जिससे लव ट्रायंगल के संकेत मिल रहे थे, लेकिन नतालिया के जाने के बाद यह ड्रामा फिलहाल ठंडा पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर बसीर और नतालिया के रोमांटिक वीडियो खूब वायरल हुए हैं, जिससे बसीर को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है।
नतालिया हैं सबसे कमजोर कंटेस्टेंट?
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सबसे कमजोर कड़ी नतालिया जानोसेक ही मानी जा रही थीं, इसलिए उनका एलिमिनेशन बिल्कुल फेयर माना जा रहा है। उनके जाने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वे ज्यादा सक्रिय नहीं थीं।
आगे क्या होगा बिग बॉस 19 में?
नतालिया के बाहर जाने के बाद अब सबकी नजरें शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न पर टिकी हैं। अफवाहें चल रही हैं कि जल्द ही शो में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो सकती हैं, जो गेम को और रोमांचक बना दें
Keywords:– Bigg Boss 19 Eviction, Natalia Janosek Eliminated, Bigg Boss 2025 Updates, Bigg Boss 19 Love Triangle, Bigg Boss 19 Evicted Contestants, Natalia Janosek Votes, Weekend Ka Vaar