टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 इस समय दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में लगातार कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव, बहस और ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस सीज़न में अमाल मलिक और आवेज दरबार के बीच भी कई बार जमकर विवाद हुआ। घर के अंदर अमाल ने आवेज पर गंभीर आरोप लगाए थे, यहां तक कि उनके काम को लेकर भी कई तरह की बातें की थीं।
हाल ही में आवेज दरबार शो से बाहर हो गए हैं और बाहर आते ही उन्होंने अमाल मलिक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। इंटरव्यूज़ में वह लगातार अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। इसी बीच उनका एक नया इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अमाल के खिलाफ खुलकर बात की और यहां तक कि कैमरे के सामने उनके मैसेज भी दिखा दिए।
“अमाल ने खुद मांगा था काम “
आवेज से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अमाल ने शो में यह तक कह दिया था कि उनके “30 मिलियन फॉलोअर्स फेक हैं”, तो इस पर आवेज तुरंत रिएक्ट करते हुए बोले,“इसका जवाब मैं सीधा आपको अमाल का डीएम दिखाकर ही देता हूं। सबसे पहले मैसेज अमाल भाई ने ही किया था। जिस वीडियो को हमने बनाया था और जो काफी वायरल हुआ था, उसे देखने के बाद उन्होंने खुद हमें मैसेज करके कहा कि हम भी साथ में ऐसा कुछ बनाते हैं, बहुत वायरल जाएगा।”
आवेज ने आगे बताया कि उन्होंने इस मैसेज का रिप्लाई सालों तक नहीं किया, लेकिन जानबूझकर नहीं बल्कि इसलिए क्योंकि वह अक्सर डायरेक्ट मैसेज चेक ही नहीं करते।
एक साल बाद देखा मैसेज
इस पर अमाल का कहना था कि, “मैंने एक साल तक वो मैसेज देखा ही नहीं। मैंने रिप्लाई जानबूझकर नहीं किया, बल्कि मुझे पता ही नहीं चला। मैं ज्यादातर डीएम चेक ही नहीं करता। फिर जब आवेज ने एक स्टोरी में मुझे मेंशन किया और उनके मैनेजर की तरफ से एक वीडियो बनाने का काम आया, तभी मैंने पुराने मैसेज देखे। तब जाकर मैंने लिखा– ‘कभी भी भाई’ बस इतना ही।”
कैमरे पर दिखाई पूरी चैट
आवेज दरबार ने इंटरव्यू के दौरान उन सभी मैसेजेस को कैमरे पर सबके सामने दिखा भी दिया। उन्होंने कहा कि घर के अंदर अमाल मलिक ने भले ही उनके काम पर सवाल उठाए हों, लेकिन हकीकत यह है कि खुद अमाल ने ही उनसे कोलैबोरेशन के लिए संपर्क किया था। इस पूरे मामले ने अब बिग बॉस 19 के बाहर भी नया विवाद खड़ा कर दिया है। फैंस सोशल मीडिया पर दोनों की इस चैट को लेकर खूब चर्चाएं कर रहे हैं और देखना होगा कि अमाल मलिक इस पर आगे क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Keywords: Bigg Boss 19 Controversy, Awez Darbar Interview, Amaal Mallik Expose, Awez Vs Amaal Fight, Bigg Boss 19 Drama, Awez Darbar Reveals Chat