‘बिग बॉस 19’ का आने वाला वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आएगा। इस बार सलमान खान खुद मंच संभालेंगे और फरहाना, बसीर अली और अभिषेक बजाज को उनकी हरकतों के लिए जमकर फटकार लगाएंगे। वहीं, नेहल को एक खास टास्क मिलेगा, जिसमें वह घरवालों के असली चेहरे बेनकाब करती नजर आएंगी।
फरहाना पर सलमान का गुस्सा
इस हफ्ते ‘विलेन चेयर’ पर फरहाना बैठेंगी। सोशल मीडिया पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, सलमान खान फरहाना को कुनिका सदानंद के साथ किए गए बदतमीजी भरे व्यवहार पर खरी-खोटी सुनाएंगे।
बसीर और अभिषेक पर होगी कार्रवाई
बसीर अली ने प्रनीत मोरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी और आवेज दरबार के लिए होमोफोबिक कमेंट किया था। इस मामले पर सलमान उन्हें कड़ी चेतावनी देंगे। वहीं, अभिषेक बजाज को भी बसीर के खिलाफ दिए गए कमेंट पर जवाब देना पड़ेगा।
नेहल का खास टास्क
एपिसोड में नेहल को “मुखौटे उतारो सबके चेहरे से” नाम का टास्क दिया जाएगा, जिसके जरिए वह घरवालों की असली सोच और रणनीति सभी के सामने रख सकेंगी।
गेस्ट सेलेब्रिटीज की एंट्री
वीकेंड का वार में दर्शकों को गेस्ट एंट्री भी देखने को मिलेगी। खबर है कि गौहर खान और अभिषेक मल्हान घर में एंट्री करेंगे। जहां गौहर खान अपने देवर आवेज दरबार का समर्थन करेंगी, वहीं अभिषेक मल्हान बसीर अली का हौसला बढ़ाते दिखेंगे।
Keywords:– Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar, Salman Khan Scolds Contestants, Farhana Villain Chair, Baseer Ali Controversy, Abhishek Bajaj Bigg Boss Fight