कलर्स के सेलिब्रिटी बेस्ड रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ पर 24 अगस्त से शुरु हो रहा है। अब इस शो में पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के को-स्टार की एंट्री पक्की हो गई। टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बजाज भी बिग-बॉस हाउस में दिखाई देंगे।
मॉडलिंग से एक्टर बनने तक का सफर
32 साल के अभिषेक बजाज ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया। सोनी के शो ‘परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी’ से उनका एक्टिंग डेब्यू हुआ। फिर उन्हें स्टारप्लस के शो ‘एक ननद की खुशियों की चाबी- मेरी भाभी’ में देखा गया। अभिषेक बजाज ने ‘संतोषी मां’, ‘सिलसिला प्यार का’, ‘दिल देके देखो’ और ‘बिट्टी बिजनेस वाली’ जैसे शोज में भी काम किया है। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री मारी।
करण की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री
अभिषेक ने 2019 में आई करण जौहर की फिल्म “Student of the Year 2” से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा। इसमें उन्होंने अभिषेक शर्मा की भूमिका निभाई।
2021 में रिलीज हुई फिल्म “चंडीगढ़ करे आशिकी” में आयुष्मान खुराना के साथ एक बॉडीबिल्डर का किरदार निभाया। जिसके लिए अभिषेक ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया।
2022 में मधुर भंडारकर की फिल्म बबली बाउंसर में बबली बाउंसर’ में अभिषेक बजाज को तमन्ना भाटिया के साथ देखा गया। इसमें उन्होंने वीरज नाम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का किरदार निभाया। सकारात्मक, शांत, और संवेदनशील “प्रिंस चार्मिंग” जैसी भूमिका के लिए उन्होंने अपनी मसल्स घटाकर “चॉकलेट बॉय” लुक अपनाया ।
अब वो रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में अपने लुक का चार्म बिखेर पाएंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।
Keywords – BB-19,Abhishek Bajaj To Participate In Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 Participaters, Bigg Boss 19 News, Bigg Boss 19 Update, Bigg Boss 19 Contestent, Celebrity Based Show, Celebrity Based Reality Show