- Advertisement -

Bigg Boss 19: आवेज़ दरबार के प्रपोज़ल पर मचा हंगामा, सामने आई दूसरी एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

बिग बॉस 19 में आवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर की लव स्टोरी सुर्खियों में है। लेकिन जैसे ही आवेज़ ने नगमा को प्रपोज़ किया, एक दूसरी एक्ट्रेस ने दावा किया कि वह पिछले तीन साल से उनके साथ रिश्ते में थीं।

3 Min Read

बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामे का गवाह बना। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेस्टेंट आवेज़ दरबार ने जब घर के अंदर अपनी कथित गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर को सबके सामने प्रपोज़ किया तो माहौल रोमांटिक हो गया। लेकिन यह खुशगवार पल कुछ ही मिनटों में विवाद में बदल गया जब एक्ट्रेस ने अचानक दावा कर दिया कि वह पिछले तीन साल से आवेज़ के साथ रिलेशनशिप में थीं। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई। कई यूज़र्स ने इसे “रियलिटी शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट” बताया।

- Advertisement -
Ad image

नगमा और आवेज़ की जोड़ी पर उठे सवाल

आवेज़ और नगमा की जोड़ी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ वीडियो और रील्स शेयर करते रहे हैं। शो में भी उनकी नज़दीकियां चर्चा का विषय रही हैं। लेकिन अब अचानक सामने आए इस दावे ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है।

सोशल मीडिया पर कई फैन्स ने नगमा के सपोर्ट में ट्वीट किए तो कुछ लोग आवेज़ को आड़े हाथों लेते दिखे। एक यूज़र ने लिखा—”अगर ये सच है तो नगमा के साथ गलत हुआ,” वहीं दूसरे ने कहा—”ये सब शो का हिस्सा भी हो सकता है, ताकि TRP बढ़े।”

- Advertisement -
Ad image

बिग बॉस में बढ़ा ड्रामा

शो के अंदर यह विवाद सिर्फ लव ट्रायंगल तक सीमित नहीं रहा। घर के अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी। किसी ने इसे आवेज़ की स्ट्रैटेजी बताया, तो किसी ने कहा कि यह उनकी असलियत सामने आ रही है।

वहीं, नगमा की प्रतिक्रिया देखने लायक रही। जहां शुरुआत में उन्होंने चुप्पी साधी, लेकिन बाद में साफ कहा कि दोनों को दोनों के बारे में सब कुछ मालूम है।

बिग बॉस में हमेशा से रिलेशनशिप और इमोशन्स गेम-चेंजर रहे हैं। आवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर के रिश्ते पर उठे सवाल अब शो की कहानी को नई दिशा देने वाले हैं। क्या यह सच में रियलिटी है या सिर्फ गेम का हिस्सा-यह आने वाले एपिसोड्स में साफ हो जाएगा। फिलहाल, इतना तय है कि इस लव ट्रायंगल ने बिग बॉस 19 के ड्रामे और एंटरटेनमेंट का पारा कई गुना बढ़ा दिया है।

Keywords: Bigg Boss Season 19, BB19, Bigg Boss 19 Latest News, Bigg Boss 19 Awez Darbar, Awez Darbar Nagma Proposal, Awez Darbar Love Triangle, Reality Show Romance, Awez Darbar Controversy

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू