- Advertisement -

Bigg Boss 19: दर्शकों के निशाने पर आए अमाल मलिक, शहबाज बने बलि का बकरा!

Bigg Boss 19 के ताज़ा एपिसोड में अमाल मलिक और शहबाज बदेशा की शरारत ने घर में हंगामा खड़ा कर दिया। किचन का सामान और कपड़े छुपाने की हरकत का सारा इल्ज़ाम शहबाज पर आ गया

3 Min Read

बिग बॉस 19 का लेटेस्ट एपिसोड फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाला साबित हुआ। इस बार म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक और शहबाज बदेशा ने मिलकर घरवालों के साथ शरारत करने का प्लान बनाया। दोनों ने किचन से ज़रूरी सामान और कुछ कंटेस्टेंट्स के कपड़े छुपा दिए। अगले दिन जब सभी को सामान गायब मिला तो पूरे घर में अफरातफरी मच गई। कई लोगों को लगा कि यह बिग बॉस का नया ट्विस्ट है, लेकिन बिग बॉस ने साफ कर दिया कि इस हरकत में उनका कोई हाथ नहीं है। उन्होंने बिना नाम लिए यह भी कहा कि नमक और शक्कर जैसी बेसिक चीज़ों से छेड़छाड़ करना सही नहीं है।

- Advertisement -
Ad image

क्या हुआ घर में?

बिग बॉस की इस घोषणा के बाद घरवालों को असली वजह पता चली। शहबाज ने नीलम को सामान का ठिकाना बता दिया और उसने सबको इसकी जानकारी दे दी। जब सवाल उठे तो शहबाज ने पूरा दोष अपने ऊपर ले लिया और अमाल का नाम नहीं लिया। वहीं, अमाल घरवालों के साथ मिलकर शहबाज के लिए सज़ा तय करने में शामिल हो गए। यह देखकर दर्शक भड़क उठे। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें फटू यानी डरपोक कहने लगे।

भड़के फैंस

फैंस का गुस्सा साफ दिखा। एक यूज़र ने लिखा, “बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा कैप्टन देखा जो अपनी ही कैप्टेंसी में चोरी करवा रहा है।” वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा, “कितना डरपोक इंसान है, सब शहबाज पर चढ़े हैं और ये चुपचाप बैठा है।”

- Advertisement -
Ad image

मामला और तब गरमा गया जब अमाल को लगा कि सलमान खान इस मुद्दे को वीकेंड के वार में उठाएंगे। वह जीशान कादरी और शहबाज से इस बारे में सलाह लेने लगे कि क्या उन्हें अपनी गलती मान लेनी चाहिए। लेकिन दोनों ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया।

फैंस का कहना है कि अगर अमाल ने शहबाज को अकेला न छोड़ा होता तो उनकी इमेज बेहतर बन सकती थी। लेकिन चुप रहकर उन्होंने दर्शकों की नज़रों में अपनी छवि को नुकसान पहुंचाया। अब देखना यह होगा कि आने वाले एपिसोड में सलमान खान इस मुद्दे पर अमाल की क्लास लगाते हैं या नहीं।

Keywords:- Bigg Boss 19 controversy, Amaal Mallik trolled, Shehbaz Badesha blame, Bigg Boss 19 latest news, Salman Khan weekend ka vaar, Bigg Boss 19 fans reaction, Amaal Mallik captaincy drama

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू