बिग बॉस 19 का हर एपिसोड दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और ड्रामा लेकर आता है। हाल ही के एपिसोड में माहौल कुछ अलग ही रहा। जहां पिछले दिनों झगड़े और बहसबाज़ी छाई रही थी, वहीं इस बार घर में राजा-रानी का खेल देखने को मिला। प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या मित्तल को रानी और अमाल मलिक को राजा बनाया गया। इस दौरान घर का नजारा बिल्कुल दरबार जैसा लग रहा था।
तान्या रानी के रूप में सज-धजकर बैठी थीं और अमाल राजा बने थे। शहबाज उनकी सेवा में लगे थे—कभी पंखा झलते, तो कभी खाना परोसते। इसी बीच अमाल ने तान्या को अपने हाथों से खाना खिलाया। जीशान ने पानी पिलाकर इस खेल को और दिलचस्प बना दिया। दर्शकों को यह पूरा दृश्य मजेदार और अलग अंदाज में देखने को मिला, जैसे बिग बॉस का घर एकदम शाही महल में बदल गया हो।
हालांकि, इस हल्के-फुल्के माहौल के बीच तकरार भी देखने को मिली। एपिसोड के दूसरे हिस्से में प्रणित मोरे और अमाल मलिक के बीच जमकर बहस हो गई। अमाल ने प्रणित को “नल्ला” कह दिया, जिस पर प्रणित भड़क उठे और पलटकर बोले कि “तू गाता कम है, बजता ज्यादा है।” इतना ही नहीं, जब अमाल ने उन्हें छुआ तो प्रणित और गुस्से में आ गए और साफ कह दिया कि “मुझे टच मत किया कर।” इसके बाद दोनों के बीच लगातार तकरार बढ़ती चली गई।
इससे पहले भी अमाल मलिक सुर्खियों में रहे थे जब उन्होंने अवेज दरबार पर फर्जी फॉलोअर्स खरीदने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि अवेज के 30 मिलियन फॉलोअर्स में से ज्यादातर नकली हैं और यही वजह है कि वह उनके साथ भिड़ने से बचते हैं। इस बयान से सोशल मीडिया पर भी खूब बहस छिड़ गई।
वीकेंड का वार में सलमान खान ने अमाल और शहबाज के प्रैंक की तारीफ की थी। दोनों ने मिलकर घरवालों के खाने-पीने का सामान और कपड़े छुपा दिए थे, जिससे माहौल में खलबली मच गई थी। हालांकि दर्शकों को यह शरारत ज्यादा मनोरंजक नहीं लगी। वहीं, इस हफ्ते नेहल चुडासमा को बाहर करने का ऐलान हुआ, लेकिन ट्विस्ट यह रहा कि उन्हें सीधे सीक्रेट रूम भेज दिया गया।
कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का यह एपिसोड हल्के-फुल्के ड्रामे, शाही मस्ती और तीखी नोकझोंक का मिश्रण रहा। जहां एक ओर दर्शकों को तान्या और अमाल का राजा-रानी वाला रूप देखने को मिला, वहीं दूसरी तरफ प्रणित और अमाल की भिड़ंत ने एपिसोड में तड़का लगा दिया। यही उतार-चढ़ाव बिग बॉस को हर दिन चर्चा का विषय बनाते हैं।
Keywords:- Bigg Boss 19, Tanya Mittal Queen, Amaal Malik King, Pranitt More Fight, Awez Darbar Fake Followers, Bb 19 Promo