रियलिटी शो बिग बॉस 19 हर दिन दर्शकों के लिए नया ड्रामा लेकर आता है। शो शुरू हुए पाँच हफ्ते से ज़्यादा हो चुके हैं और अब घर के अंदर झगड़े, गुटबाज़ी और तकरार अपने चरम पर पहुंचते नज़र आ रहे हैं। ताज़ा एपिसोड के प्रोमो में बर्तन को लेकर जमकर घमासान होता दिखा, जिसमें कैप्टन फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज एक-दूसरे से भिड़ते नज़र आए।
फरहाना और अशनूर की बहस
लेटेस्ट प्रोमो में देखा फरहाना, अशनूर को तेज़ी से आते हुए कहती हैं “मैंने कितनी बार कहा बर्तन खाली करो।” इस पर अशनूर भड़कते हुए जवाब देती हैं ,“मुझे बात नहीं करनी, जाओ।” यहीं से दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। फरहाना गुस्से में कहती हैं कि “ऐसे-ऐसे मत करो, काम करके दिखाओ।”
अभिषेक को कहा गधा
बहस बढ़ने पर फरहाना ने अभिषेक बजाज को निशाने पर लिया और उन्हें गधा कह दिया। यह सुनकर अभिषेक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया। उन्होंने साफ कह दिया कि “मैं कोई काम नहीं करूंगा, जाकर खुद कर लो।” इस पर फरहाना ने पलटकर कहा कि वह किसी की नौकर नहीं हैं।अभिषेक ने पलटवार करते हुए कहा फरहाना को नौकरानी कहा । इस पर फरहाना ने भी पीछे हटने से इनकार कर दिया और जवाब दिया , “मैं तुम्हारे जैसे लोगों को नौकर रखती हूं।” दोनों के बीच यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि घर का माहौल पूरी तरह गरमा गया।
अशनूर को कहा छिपकली
वहीं, फरहाना और अशनूर के बीच भी तनातनी बढ़ती चली गई। बहस के दौरान फरहाना ने अशनूर को छिपकली कह दिया, जिसके बाद अशनूर अपना आपा खो बैठीं और उनसे भिड़ने के लिए आगे बढ़ गईं। हालांकि, बाकी घरवालों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की।
शो में इस बार टीवी स्टार गौरव खन्ना, अशनूर कौर, एक्टर-राइटर जीशान कादरी और सिंगर अमान मलिक समेत कई चेहरे नज़र आ रहे हैं। हर हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान आते हैं और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं। लेकिन इस हफ्ते की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना है , फरहाना का गुस्सा और उनके तीखे कमेंट्स।बिग बॉस 19 का यह एपिसोड दर्शकों को जमकर एंटरटेन करने वाला है। अब देखना यह होगा कि सलमान खान वीकेंड पर फरहाना, अभिषेक और अशनूर की इस गरमागरम लड़ाई पर क्या रुख अपनाते हैं।
Keywords: Bigg Boss 19 Fight, Bigg Boss 19 Promo, Farhana Bhatt Controversy, Abhishek Bajaj Reaction, Ashnoor Kaur Clash, Bigg Boss 19 Latest News, Salman Khan Weekend Ka Vaar, Bigg Boss 19 Drama