- Advertisement -

Bigg Boss 19: कैप्टन ने अशनूर के लिए बलिदान किया घर का 25% राशन, अशनूर ने फेरा अपने ही एडवांटेज पर पानी!

बिग बॉस के घर में कैप्टन अभिषेक को एक विशेष अधिकार के तहत एप रुम में बुलाया गया जहां उन्होंने बताया कौन होगा कैप्टन बनने का दावेदार और उन्होंने इसके लिए एक कीमत भी चुकाई।

2 Min Read

बिग बॉस ने कैप्टन को एप रुम में बुलाया। विशेष अधिकार के तहत अभिषेक को एप्स का एक्सेस दिया गया जहां उन्हे ये तय करना था कि वो किस महिला सदस्य को कैप्टेंसी की दावेदारी देना चाहते हैं। हालांकि इसकी एवज में बिग बॉस ने उनसे कुछ चुकाने के लिए भी कहा। बिग बॉस ने इस दौरान 5 नामों की घोषणा की

- Advertisement -
Ad image
  • अशनूर को चुनते हैं तो मेजर एडवांटेज ये होगा कि घर में 75% राशन आएगा, यानी 25 प्रतिशत राशन की कुर्बानी देनी होगा।
  • फरहाना को चुनते हैं तो मेजर एडवांटेज ये होगा कि उनसे उनकी कैप्टेंसी छिन जाएगी जो 2 दिन की बची है।
  • नीलम को चुनते हैं तो उनके दोस्त आवेज कभी भी घर के कैप्टन नहीं बन सकेंगे।
  • तान्या को चुनने पर गौरव खन्ना कभी भी घर के कैप्टन नहीं बन सकते हैं।
  • वहीं पांचवां और आखिरी नाम कुनिका, उनको चुनते हैं तो अशनूर का सबसे अजीज उनका फेवरेट सॉफ्ट ट्वाय उन्हें अशनूर के सामने ही डिस्ट्रॉय करना होगा।

जहां अभिषेक ने अशनूर को अगला कैप्टन बनने की दावेदारी के लिए नाम चुना और एडवांटेज दिया।
दोनों के बीच एक जबरदस्त टास्क होता है जहां फरहाना जीत जाती हैं और अशनूर को हार का सामना करना पड़ता है।

Keywords:Bigg Boss 19 Nomination Twist, Bigg Boss Female Captaincy Contenders, Bigg Boss Latest Hindi News

- Advertisement -
Ad image
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू