- Advertisement -

Bigg Boss 19:’सच्चाई का आईना’ टास्क में अभिषेक ने अपने ही दोस्तों आवेज-नगमा की बढ़ाई मुश्किल, फरहाना को खरी-खरी

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर पर घमासान जारी है। इस बीच आज के एपिसोड में तीसरी बार नॉमिनेशन टास्क हुआ। बिग बॉस ने इसके लिए घरवालों का 'सच्चाई का आईना' से सामना करवाते हैं।

4 Min Read

रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर पर घमासान जारी है। इस बीच आज के एपिसोड में तीसरी बार नॉमिनेशन टास्क हुआ। बिग बॉस ने इसके लिए घरवालों का ‘सच्चाई का आईना’ से सामना करवाते हैं।

- Advertisement -
Ad image

अभिषेक बजाज की हरकत से बदला खेल

रियलिटी शो बिग बॉस 19 के दर्शकों को आज के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। दरअसल, बिग बॉस ने ‘सच्चाई का आईना’ से घरवालों का सामना करवाया, जिससे सभी कंटेस्टेंट्स के दिल की बात खुलकर सामने आई। हालांकि शो के एक टास्क में अभिषेक बजाज की एक गलती 2 कंटेस्टेंट पर भारी पड़ गई और वो सीधे-सीधे नॉमिनेट हो गए है।

नॉमिनेशन में ‘सच्चाई का आईना’

घरवालों की किस्मत उनके नॉमिनेशन तय करेगी। बिग-बॉस ने दो-दो की जोड़ी में घरवालों को बुलाया और फिर उनका आमना-सामना करवाया। शुरुआती जीशान कादरी, अभिषेक बजाज से कहते हैं, बॉडीबिल्डर… गिनती कर रहे हैं। मारिएगा, पीटिएगा, लड़ लेंगे भीड़ लेंगे, ‘चौड़ में आप आते हैं, हर जगह, यहां चौड़ में क्या कीजिएगा, घर है…’ वहीं फरहाना अभिषेक को कहती हैं कि आपसे घटिया और वाहियात इंसान मैंने आज तक नहीं देखा है। तुम्हारे साथ कोई लड़की नहीं रहना चाहेगी।

- Advertisement -
Ad image

‘सच्चाई के आईना’ के सामने अशनूर को आईना दिखाने के लिए पहले फरहाना जाती हैं और फिर तान्या मित्तल, इस दौरान तान्या और अशनूर के मतभेद खुलकर सामने आते हैं। जहां वो ये कहती हैं कि तुम से ज्यादा एटीट्यूड वाली लड़की मैंने नहीं देखा। मैं तुम्हें बहुत पसंद करती थी लेकिन तुम्हारी रियल पर्सनालिटी देखने के बाद कभी फॉलो नहीं करुंगी। अपने एक्सपिरिएंस बढ़ाओ। वहीं मृदुल अशनूर की चुटकी लेते हुए कहते हैं कि पूरे दिन मेकअप के अलावा कुछ कर ले।

फरहाना को घरवालों ने सुनाई खरी-खोटी

नीलम गिरी, फरहाना के लिए कहती दिखती हैं, ‘दो टके की लड़की कौन है, वह सबको पता है.’ अमाल अगले फरहाना पर तंज कसते हैं, ‘आपसे मैंने कई शब्द सीखे हैं.’ फरहाना के रिलेशन ना होने को लेकर अशनूर ने उन्हें आईना दिखाया। वहीं अभिषेक बजाज आखिर में कहते हैं, ‘आउटर ब्यूटी कुछ नहीं होती है, आप अंदर से कैसे वह नजर आता है। मैं बहुत इमोशनल हूं.. .मैंने 10 बार 100 बार माफी मांगी। ऐसी लड़कियों को घर में नहीं लाता पता नहीं कैसे बिग-बॉस में आ गई।

अभिषेक की स्ट्रैटजी पड़ी उल्टी, खुद के दोस्त हुए नॉमिनेट

वहीं आवेज और नगमा को सच्चाई का आइना दिखाने की जब बारी आती है तो नगमा मेकअप रुम और आवेज स्कूटर पर दिखाई देते हैं जहां अभिषेक की एक गलती दोनों पर भारी पड़ जाती हैं । दरअल नगमा को बचाने की स्ट्रैटजी अपनाते हुए वो कमरे में कुंडी लगाते नजर आते हैं और कहते हैं कि कोई नहीं आएगा काउंट के लिए बाहर। फिर बिग बॉस ऐलान करते हैं कि अभिषेक की हरकत की वजह से आवेज और नगमा सीधे सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं।

Keywords: Bigg Boss Season 19, BB19, Bigg Boss 19 Latest News, BB House Sachchai Ka Mirror Task, Abhishek’s Action In Nomination Task, 3rd Nomination In BB House

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू