Bigg Boss 19: रियलीटी शो में जहां एक तरफ कंटेस्टेंट की लड़ाई झगड़े लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ शो में आवेज का इमोशन ब्रेक डाउन हो गया। शो में आवेज फूट-फूट कर रोते नजर आए। जहां उन्हें गौरव ने समझाया कि कमजोर नहीं हो, मत रो। गौरव ने आवेज को गले लगाया और चुप कराने की कोशिश की। इस दौरान आवेज ने कहा कितना गिर सकते हैं ये लोग। ये लोग बहुत खराब लोग हैं।
बसीर के आवेज पर किए गए पर्सनल कमेंट को लेकर रोते हुए गौरव से कहा कि कब कहा मैंने कि 10 साल से डेट कर रहा हूं। वहीं इस दौरान अभिषेक वहां आ जाते हैं और आवेज को चुप कराने की कोशिश करते हैं लेकिन वो भड़क जाते हैं और कहते हैं उनको छोड़। टेंशन मत लो। नेशनल टीवी पर सब दिख रहा है। जानबुझकर सब किया है प्रणीत ने समझाया। आवेज ने कहा मैं उसके लेवल पर जाकर नहीं बोल सकता। मुझे बहुत कुछ पता है बसीर के बारे में लेकिन मुझे नहीं बोलना है।
बसीर की एक्स, आवेज की एक्स रह चुकी है। दोनो की बातचीत के बारे में बात करते हुए आवेज ने कहा उसने मुझे उसके बारे नें सब बताया था। वहीं अभिषेक ने आवेज को कहा जाओ और बोलो ऐसे नहीं बोल सकता वो। गौरव ने समझाया की पास्ट-पास्ट होता है। लोग करते हैं एक बड़ा डिसीजन होता है शादी का तो लोग करते हैं डेट कुछ गलत नहीं है।
प्रणीत ने कहा जो तुम्हे सही लगे करो। लेकिन आवेज इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए। इस बीच कुनिका भी वहां पहुंच जाती हैं और आवेज को समझाती हैं कि नगमा को पता है तुम दोनों अभी डेट कर रहे हो बस।
आवेज-बसीर की लड़ाई- जोरु के पीछे बोलने वाले बात पर भिड़े बसीर और आवेज। गौरव के पूछने पर बसीर ने कहा मैंने ऐसा कुछ नहीं बोला मैं सबके सामने डायलॉग बोलता हूं कि जितन तेरे सर में बाल नहीं उससे ज्यादा लड़कियों को डेट कर चुका हूं। ये मेरा डायलॉग है।
गौरव और अमाल की बात
गौरव ने अमाल से कहा तुमसे ये इस्पेक्ट नहीं किया। मैं नहीं जानता किसी के बैकग्राउंड का सब यहीं से पता है। अमाल ने आवेज से कहा मैंने बसीर की स्टेटमेंट को सपोर्ट करने के लिए बोला। फिर भी बाहर की कोई चीज बोली है बुरा लगा है उसके लिए सॉरी।
उधर बसीर ने कैमरे के सामने कहा कि जो कुछ भी घर में हुआ वो कंपलीटली अग्रेसन में हुआ। किसी को हर्ट करने का इरादा नहीं था। आवेज आपकी इमेज खराब हो रही है। उसके लिए मैं सॉरी बोल रहा हूं। नगमा और उसकी फैमली से मांगी माफी और कहा कि मेरा इरादा किसी की छवि खराब करने की बिल्कुल नहीं थीं।
बता दें कि आवेज के गुस्सा होने का कारण बसीर अली का एक कमेंट है, जिसमें उन्होंने आवेज की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते हुए कहा, मुझे पता है बाहर कितनी लड़कियों को गोद में लेकर घूमता है।
हालांकि बसीर की माफी के बाद माहौल तो शांत हो जाता है लेकिन आवेज देर रात काफी इमोशनल दिखाई देते हैं।
Keywords: Aavez Gaurav Dialogue, Emotional Scene Hindi Drama, Love And Conflict Dialogue, Hindi Drama Content, Character Dialogue Emotional, Bigg Boss Latest Episode