- Advertisement -

पुरे शरीर पर बनवा डाला 2.5 करोड़ रुपये का टैटू, अब हटवा रही है वजह जान कर हो जायेंगे हैरान

ऑस्ट्रेलिया की महिला ने अपने पुरे शरीर को टैटू से ढक लिया है इसने 14 साल में 600 टैटू अपने शरीर पर बनवाया लेकिन अब इन कारणों से यह टैटू हटवाने के लिया मजबूर हो गयी है।

3 Min Read

सोशल मीडिया पर इस समय बेहद ही चौकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दरसल इंस्टाग्राम पर ब्लू आईज वाइट ड्रैगन के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलियन इन्फ्लुएंसर एम्बर ल्यूक सबसे ज्यादा टैटू बनवाने वाली महिला मानी जाती है जिसने अपने पुरे शरीर पर 600 से ज्यादा टैटूस बनवाये है और हाल ही में वो अपने शरीर से टैटूज हटाने की प्रक्रिया में जुटी है जिसकी एक वीडियो उसने अपने अकाउंट पे शेयर की जिससे सभी लोग हैरान हो गए है।

- Advertisement -
Ad image

आखिर इफ्लुएंसर ने क्यों बनवाया था टैटू ?

जब एम्बर 16 साल की थी तो उन्हें बॉडी डिस्मॉर्फिआ नाम की बीमारी हो गयी थी जिसके बाद से उन्हें अपने चेहरे से नफरत हो गयी और उन्होंने अपने चेहरे को छुपाने के लिए टैटू का सहारा लिया। उन्होंने अपने चेरे और शरीर को छुपाने का निर्णय अपनी स्कूली कार्यकाल में लिया ताकि वो भी अपने शरीर और चेहरे पर गर्व कर सके। एम्बर ने अपने आंखों तक पर टैटू करवा लिया था जिसके कारन वह तीन सप्ताह तक उन्होंने अंधेपन का सामना किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्बर इस समय 30 वर्ष की है।

टैटू बनवाने में खर्च किये ढाई करोड़ रुपये

एम्बर ने अपने शरीर पर सिर से लेकर पेअर तक टैटू करवाया जिसपर उन्होंने 2 लाख 80 हजार डॉलर यानि भारत के ढाई करोड़ रुपये खर्च किये। जब उनके शरीर के 36 टैटू धुंधले और हलके भूरे हो गए तब उन्होंने अपने शरीर से टैटू निकलवाने का फैसला किया। एम्बर ने अपने इंस्टाग्राम पर चौकाने वाले तस्वीरें सांझा की जिसमे उन्होंने अपने पहले और बाद की तस्वीर अपने फैंस को दिखाए जिसे देख कर सब चौंक गए। टैटू निकलवाने के बाद ऐम्बर की तवचा काफी साफ़ नजर आई उनकी आंखे जो कुछ समय पहले नीली स्याही से छुपी हुई थी अब वह हल्की भूरे रंग हो गयी है।

- Advertisement -
Ad image

एम्बर इस वजह से निकलवा रहीं है टैटू

एम्बर ने टैटू निकलवाने की वजह अपने वजन का घटना-बढ़ना बताया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि यह 2025 है और मैंने इसे (टैटू) हटाने का फैसला किया है। जिसकी वजह है कुछ वर्षो में मेरा वजन अपनी उतार-चढाव की सीमा पर है जिसका कारन है जेल का खाना जिसके वजह से मेरे चेहरे के टैटू धुंधले हो गए है।

दरसल 2021 में एम्बर ल्युक ड्रग्स तस्करी मामले में जेल गयी थी कुछ दिन बाद उन्हे बेल मिली और उन्होंने अपने टैटू को निकलवाने का फैसला लिया।

KeywordsViral Tattoo Girl, Girl Want To Remove Tattoo, Luke Amber Viral Tattoo Girl, Australian Tattoo Girl

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू