- Advertisement -

WhatsApp में आएगा Instagram जैसा नया फीचर, मोबाइल नंबर के बिना भी चैटिंग कर पाएंगे

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब उन्हें मोबाइल नंबर शेयर किए बिना भी चैट करने की सुविधा मिलने वाली है।

3 Min Read

भारत में इन दिनों इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स के बीच मुकाबला तेज हो गया है। WhatsApp को अब भारतीय ऐप Arattai से कड़ी चुनौती मिल रही है। ऐसे में मेटा (Meta) कंपनी लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स ला रही है, ताकि प्लेटफॉर्म को और ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा सके। हाल ही में कंपनी ने एक और बड़ा अपडेट तैयार किया है, जिसमें यूजर्स बिना मोबाइल नंबर के भी दूसरों से चैट कर सकेंगे। यह फीचर बिल्कुल इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह यूजरनेम के आधार पर काम करेगा, जो यूजर्स को एक नई प्राइवेसी लेयर प्रदान करेगा।

- Advertisement -
Ad image

क्या है नया यूजरनेम फीचर और कैसे करेगा काम

WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.28.12 में यह फीचर देखा गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने अकाउंट में एक यूनिक यूजरनेम सेट कर सकेंगे। प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर इसे एडिट और रिजर्व करने का विकल्प मिलेगा। जैसे इंस्टाग्राम में “@username” होता है, वैसे ही अब WhatsApp पर भी यूजर्स अपना अलग पहचान बना पाएंगे। हालांकि, कुछ नियम भी तय किए गए हैं, जैसे कि यूजरनेम की शुरुआत “www” से नहीं हो सकेगी ताकि यह किसी वेबसाइट जैसा न लगे। साथ ही, यूजरनेम में कम से कम एक लेटर का इस्तेमाल जरूरी होगा, जबकि यूजर्स चाहें तो नंबर और अंडरस्कोर (_) भी जोड़ सकते हैं।

कब मिलेगा नया अपडेट और कौन कर पाएगा इस्तेमाल

रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और इसे सीमित बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। मतलब, फिलहाल हर यूजर को यह फीचर नहीं मिलेगा। जो यूजर्स Google Play Beta Program में शामिल हैं, उनमें से कुछ को ही यह अपडेट टेस्ट करने का मौका मिला है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में कंपनी इसे धीरे-धीरे सभी बीटा यूजर्स तक रोलआउट करेगी और फिर पब्लिक वर्जन में लाएगी। यह कदम WhatsApp को और ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

- Advertisement -
Ad image

सुरक्षा और प्राइवेसी पर भी रहेगा खास फोकस

WhatsApp न केवल चैटिंग को आसान बना रहा है बल्कि यूजर्स की सिक्योरिटी पर भी ध्यान दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही ऐप में एक नया सिक्योरिटी फीचर भी जोड़ा जाएगा, जिससे यूजर्स अपने अकाउंट के साथ यूजरनेम और पिन (PIN) सेट कर पाएंगे। इससे अनवांटेड मैसेज या फेक अकाउंट्स से बचाव आसान होगा। इसके अलावा, यूजर अपने पसंदीदा यूजरनेम को रिजर्व भी कर सकेंगे, ताकि कोई और उसे इस्तेमाल न कर सके। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी होगा जो अपने बिजनेस या प्रोफेशनल चैट के लिए अलग पहचान बनाना चाहते हैं।

Keywords: WhatsApp Username Feature, WhatsApp Update 2025, Meta New Features, WhatsApp Privacy, WhatsApp Beta Version

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू