गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला विश्व कप 2025 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। इंग्लैंड की कप्तान नेट सेवियर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ।
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी रही कमजोर
दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 69 रन पर सिमट गई, जो कि उनका वनडे इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर है। विकेटकीपर सिनालो जाफ्टा एकमात्र बल्लेबाज़ रहीं जिन्होंने दोहरे अंक (22 रन) में रन बनाए। 5 बल्लेबाज़ क्लीन बोल्ड हो गईं, जो इंग्लैंड की गेंदबाजी की धार दर्शाता है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ इंग्लैंड की सटीक लाइन और लेंथ का सामना नहीं कर सकीं।
इंग्लैंड की गेंदबाज़ी का जलवा
• लिंसे स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 2 मेडन डालते हुए सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट झटके।
• सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन और नेट ब्रंट को 2-2 विकेट मिले।
• लॉरेन बेल ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही एकतरफा
टारगेट छोटा होने के बावजूद इंग्लैंड ने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। सलामी जोड़ी ने सिर्फ 14.1 ओवर में 73 रन बनाकर जीत दिला दी।
• टैमी ब्यूमाउंट ने 35 गेंदों में 21 रन बनाए।
• एमी जोंस ने 40 गेंदों पर शानदार 40 रन बनाए और नाबाद रहीं।
लिंसे स्मिथ को उनके बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।
हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम का इस तरह बिखर जाना कई सवाल खड़े करता है। पहले ही मैच में मिली शर्मनाक हार से टीम का आत्मविश्वास हिल सकता है।
इंग्लैंड ने महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत बेहतरीन अंदाज़ में की है। गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों विभागों में टीम ने जबरदस्त संतुलन दिखाया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को अपनी गलतियों से सबक लेकर अगले मैचों में दमदार वापसी करनी होगी।
Keywords:– Women’s World Cup 2025, England Vs South Africa Women, England Women Cricket Team, South Africa Women Cricket Team, Guwahati Cricket Match, Women’s Odi 2025, England Vs South Africa Highlights