भारतीय तीरंदाजों ने ग्वांगजू, दक्षिण कोरिया में आयोजित तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप 2025 में देश का नाम रोशन किया है। रविवार, 7 सितंबर 2025 को भारत की मेंस कंपाउंड टीम ने फ्रांस को रोमांचक फाइनल में 235-233 से हराकर पहली बार गोल्ड मेडल जीता। यह भारत का इस चैंपियनशिप में मेंस कंपाउंड इवेंट में पहला स्वर्ण पदक है। ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रथमेश फुगे की तिकड़ी ने इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।
फाइनल में रोमांचक मुकाबला
फाइनल में भारत और फ्रांस के बीच कांटे की टक्कर हुई। पहले सेट में भारत 57-59 से पीछे था। दूसरे और तीसरे सेट में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, स्कोर 117-117 और 176-176 रहा। चौथे और आखिरी सेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 अंक बनाए, जबकि फ्रांस 57 अंक ही जुटा सका। इस तरह भारत ने 235-233 से जीत हासिल की। भारत ने रास्ते में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और तुर्की को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया।
मिक्स्ड टीम का शानदार प्रदर्शन
मेंस कंपाउंड टीम की जीत से पहले ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा वेंनम की जोड़ी ने मिक्स्ड कंपाउंड इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में नीदरलैंड्स की जोड़ी माइक श्लोएसर और साने डे लात ने भारत को 157-155 से हराया। भारत ने इस इवेंट में जर्मनी, अल सल्वाडोर और चीनी ताइपे को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। ज्योति और ऋषभ ने पहले सेट में 39-38 से बढ़त बनाई, लेकिन नीदरलैंड्स ने बाद में बाजी मारी।
ऋषभ यादव का जलवा
23 साल के ऋषभ यादव इस चैंपियनशिप में भारत के स्टार रहे। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 709 अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल किया और मेंस कंपाउंड और मिक्स्ड इवेंट दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। ज्योति सुरेखा, जो भारत की शीर्ष महिला कंपाउंड तीरंदाज हैं, ने 707 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। हालांकि, महिला कंपाउंड टीम (ज्योति, परनीत कौर और प्रीथिका प्रदीप) प्री-क्वार्टर फाइनल में इटली से 229-233 से हार गई।
विश्व चैंपियनशिप का महत्व
ग्वांगजू में आयोजित इस चैंपियनशिप में 74 देशों के 500 तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन 11 सितंबर तक चलेगा। भारत की इस जीत ने देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है, खासकर क्योंकि कंपाउंड मिक्स्ड इवेंट 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल होगा।
Keywords: Archery World Championships, India Gold Medal, Men’s Compound Team, Rishabh Yadav, Jyothi Surekha, Silver Medal, Gwangju 2025, France Defeat, Indian Archers, Historic Win