एशिया कप T20 मैच के प्रारंभ होने से पहले आठ टीमों के कप्तान एक साथ एक मंच पर दिखे। मौका था संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का, लेकिन यहां भारत और पाकिस्तान के कप्तान सुर्खियां बन गए। सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो रही है की दोनों कप्तानों ने आपस में हाथ मिलाए या नहीं। कई तरह के सोशल मीडिया पोस्ट इसे लेकर सामने आ रहें हैं। दोनों कप्तानों ने न तो आपस में कोई बातचीत की और न हीं हाथ मिलाया।
अब बात इस विवाद पर अटक गया है की पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा भारतीय कप्तान से हाथ नहीं मिलाया या फिर सूर्यकुमार कुमार यादव ने ही उनसे हाथ मिलाने से माना कर दिया। हालांकि कई पोस्ट में दोनों कप्तानों के हाथ मिलाने की भी बात कही जा रही है।
सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन एक बात तो स्पष्ट है की पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तल्ख है। इस तल्खी भरे रिश्ते के बीच दोनों टीम के बीच 14 सितंबर को मुकाबला होगा। इस मुकाबले को लेकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार कुमार यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आक्रामकता में कोई कमी नहीं होगी।
हाथ मिलाने और नहीं मिलने की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसे दावे ने तूल पकड़ रहा है,जिसमें दोनों कप्तानों के हाथ नहीं मिलने की बात को गलत करार दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि एक वीडियो में दोनों कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए पीठ थपथपाते भी नजर आ रहें हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी से भी हाथ मिलाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कप्तान एक दूसरे से बातचीत करने की बजाय अपनी टीम की ही बात करते नजर आए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और पाकिस्तान की टीम को लेकर जिस तरह से सोशल मीडिया पर बातें हो रही है उससे एक बात तो स्पष्ट है 14 सितंबर के दिन जब दोनों टीम आमने-सामने होगी तो रोमांच चरम पर होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ही काफी चर्चित होता है, लेकिन इस बार पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद काफी निचले स्तर तक पहुंचे दोनों देश के रिश्ते के कारण यह ज्यादा खास है।
Keywords – Press Conference, Social Media, International Cricket Match, Pahalgam Attack