एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने न केवल खिताब जीता, बल्कि एक बार फिर क्रिकेट में अपनी ताकत का लोहा मनवा दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह भारतीय फैंस का उत्साह चरम पर है।
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत भी इस खुशी से अछूता नहीं रहा। फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर अपनी खुशी जाहिर की और टीम इंडिया को बधाई दी। दिलचस्प बात यह रही कि इस जश्न में कई सितारों ने पाकिस्तान की भी मजेदार खिंचाई की।
अनुपम खेर का जोश
वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर हमेशा की तरह इस बार भी अपनी भावनाओं को छिपा नहीं सके। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह जोश से भरे हुए नजर आए। वीडियो में लाइव कमेंट्री की आवाज के बीच खेर बार-बार “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे लगाते दिखाई दिए। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा , “भारत माता की जय… मुझे गर्व है इस देश पर और अपनी क्रिकेट टीम पर। गॉड ब्लेस देम।”
भारत माता की जय! ❤️🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️❤️❤️ #AsiaCupFinal #TeamIndia #Cricket pic.twitter.com/yXCUUqkWhl
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 28, 2025
अमिताभ बच्चन का तंज
महानायक अमिताभ बच्चन का अंदाज हमेशा ही अलग होता है। इस बार भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जीत की खुशी जाहिर करते हुए पाकिस्तान पर तंज कस दिया। उन्होंने लिखा , “T 5516(i) जीत गये… वेल प्लेड अभिषेक बच्चन। उधर जबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग किए दुश्मन को लड़खड़ा दिया! बोलती बंद! जय हिंद! जय भारत! जय मां दुर्गा!!!”
उनके इस पोस्ट ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया और पाकिस्तानियों की खूब खिल्ली भी उड़ गई।
T 5516(i) – जीत गये !! 🇮🇳🇮🇳 .. well played 'Abhishek Bachchan' .. उधर ज़बान लड़खड़ाई, और इधर, बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2025
बोलती बंद !!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जय हिन्द ! जय भारत ! जय माँ दुर्गा !!!!
अर्जुन रामपाल का उत्साह
एक्टर अर्जुन रामपाल ने भारत की युवा टीम के जुनून की तारीफ की। उन्होंने लिखा , “अपराजित! हमारी युवा टीम का खेल देखकर गर्व होता है। अविश्वसनीय जज्बा और विश्वास दिखाया। इस नए खून ने खेल को और खूबसूरत बना दिया है। टीम इंडिया को सलाम।”
सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिएक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा – “आज रात का मैच शानदार रहा। टीम इंडिया ने धैर्य, जोश और जज्बा दिखाया। अपराजित चैंपियंस ,आपने हम सबको गौरवान्वित किया।”
What a match tonight!
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) September 28, 2025
India showed grit, fire & heart.
Unbeaten champions! You make us all proud 🇮🇳 #indvspak2025 #AsiaCupFinal
साउथ के सुपरस्टार मामूटी का पोस्ट
मलयालम सुपरस्टार मामूटी भी इस जश्न में शामिल हुए। उन्होंने लिखा , “टीम इंडिया ने सिर्फ एशिया कप नहीं जीता, बल्कि उस पर कब्जा कर लिया। बिना एक भी हार के चैंपियन ,शानदार!”
Team India didn't just win the Asia Cup, they owned it. Champions without a single defeat. Absolutely magnificent! 💙🏆#INDvsPAK #AsiaCupFinal pic.twitter.com/1zJqDqZaOo
— Mammootty (@mammukka) September 28, 2025
आरजे महवश का अंदाज
आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लब से जुड़ा एक वीडियो साझा किया, जिसमें भारत की जीत का जश्न मनाते लोग नजर आए। उन्होंने लिखा , “इंडियन क्रिकेट टीम बहुत शानदार…”
मुनव्वर फारूकी का मजेदार रिएक्शन
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में डांसिंग इमोजी और मैच की जीत का वीडियो शेयर किया। उन्होंने इसके साथ लिखा , “टिकाल…”
प्रीति जिंटा का एक्साइटमेंट
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने X पर पोस्ट किया , “वाह! क्या खेल था। एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई। इस रोमांचक जीत के लिए तिलक, शिवम और कुलदीप का धन्यवाद।”
Wow !!! What a game. CONGRATULATIONS to Team India 🇮🇳 for winning the Asia Cup ! Thank you Tilak, Shivam & Kuldeep for this thrilling victory ❤️ Ting ! #indvspak2025
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 28, 2025
विवेक ओबेरॉय का ट्वीट
विवेक ओबेरॉय ने भी खास अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा – “सामने कोई भी हो, भारत तिलक लगाकर ही घर भेजेगा। कुलदीप यादव का जादू और तिलक वर्मा की शानदार पारी ने खेल का रुख बदल दिया। गर्व है #TeamIndia पर!”
रणवीर शौरी की बधाई
रणवीर शौरी ने X पर छोटा लेकिन दमदार पोस्ट लिखा “टीम इंडिया को एशिया कप 2025 जीतने पर बधाई! नीला खून!”एशिया कप 2025 की जीत ने सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों ही नहीं, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। बॉलीवुड और साउथ के सितारों से लेकर कॉमेडियंस और आरजे तक, सभी ने टीम इंडिया को बधाई दी। सोशल मीडिया पर भरे इन जश्न के पोस्ट्स ने साफ कर दिया कि भारत की यह जीत सिर्फ एक स्पोर्ट्स विक्ट्री नहीं, बल्कि एक जज्बे और गर्व का पल है, जिसे हर भारतीय लंबे समय तक याद रखेगा।
Keywords – India win Asia Cup 2025, Amitabh Bachchan, Pakistan, Anupam Kher, Sidharth Malhotra, Team India, Arjun Rampal