एशिया कप 2025 में एक बार फिर पाकिस्तान को भारत ने जबरदस्त पटखनी दी है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सुपर-4 के हाईवोल्टेज मुकाबले में हराकर अपनी जगह को मज़बूत कर ली है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की धुआंधार पारी के आगे पाकिस्तान के गेंदबाज़ पस्त नज़र आए और अपनी पुरानी हरकतों को दोहराने लगे।
दरअसल, टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तान ने बल्लेबाज़ी करते हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें पाकिस्तान की तरफ़ से साहिबज़ादा फरहान ने 58 रन और फ़खर ज़मान ने 9 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली।
लेकिन उनकी मेहनत पर ओपनर अभिषेक शर्मा ने पानी फेर दिया। उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए 39 गेंदों पर 74 रन ठोककर पाकिस्तानी टीम को दिन में तारे दिखा दिए। अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की और 47 रन बनाए। अभिषेक और शुभमन गिल की इस साझेदारी ने पाकिस्तान के हाथ से मैच छीन लिया।
पाक कप्तान ने रोया दुखड़ा
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने अपना दुखड़ा रोते हुए कहा कि हम अपनी बेहतरीन पारी नहीं खेल पाए, लेकिन अब हमारी टीम आगे के मैच पर फोकस करेगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
सईम अयूब, साहिबज़ादा फरहान, फ़खर ज़मान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ़, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ़, अबरार अहमद।
Keywords – Asia Cup 2025, India vs Pakistan, IND vs PAK Super 4, India beat Pakistan, Abhishek Sharma, Shubman Gill, Dubai International Cricket Stadium, IND vs PAK highlights