- Advertisement -
जैस्मिन संग गणपति सेलिब्रेशन में अली गोनी ने क्यों नहीं लगाया जयकारा? ट्रोलिंग के बाद अभिनेता ने बताई वजह
बिग बॉस फेम एक्टर अली गोनी गणपति उत्सव में जयकारा न लगाने को लेकर ट्रोल हो गए। अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनके धर्म में पूजा-पाठ नहीं होता, लेकिन वे हर धर्म का सम्मान करते हैं।


बिग बॉस फेम एक्टर अली गोनी हाल ही में मुंबई में गणपति उत्सव में गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन संग शामिल हुए। इस दौरान जब सभी ने “गणपति बप्पा मोरया” का जयकारा लगाया तो अली चुपचाप खड़े दिखे। उनका ये वीडियो वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। बाद में अली ने सफाई देते हुए कहा कि उनके धर्म में पूजा-पाठ की इजाज़त नहीं है, लेकिन वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।


बिग बॉस फेम एक्टर अली गोनी इन दिनों सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, मुंबई में गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ गणपति उत्सव में शामिल होने पर उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया गया। वजह यह रही कि जब सभी लोग “गणपति बप्पा मोरया” का जयकारा लगा रहे थे, तब अली खामोश खड़े नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद कई यूज़र्स ने उन पर सवाल उठाए कि अगर वे भाग नहीं लेना चाहते तो फिर कार्यक्रम में क्यों आए। वहीं कुछ लोगों ने उनके साथ खड़े होकर उनका समर्थन भी किया।
1
/
8


लगातार ट्रोलिंग झेलने के बाद अली गोनी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि उनकी खामोशी जानबूझकर नहीं थी बल्कि उलझन और धार्मिक मर्यादाओं की वजह से थी। अली ने साफ कहा, “मुझे खुद एहसास नहीं हुआ कि मैं चुप था। मैं ख्यालों में खोया हुआ था। मुझे अंदाज़ा नहीं था कि यह इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा। यह मेरा पहला गणपति सेलिब्रेशन था और मैं थोड़ा असहज था कि कहीं अनजाने में कोई गलती न कर दूं।”
2
/
8
- Advertisement -


अली गोनी ने आगे स्पष्ट किया कि उनके धर्म में पूजा-पाठ करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा, “हम नमाज़ पढ़ते हैं और अपनी तरह से इबादत करते हैं। लेकिन हमें सभी धर्मों का सम्मान करने की शिक्षा दी जाती है। क़ुरान में भी लिखा है कि हर धर्म की इज़्ज़त करनी चाहिए और मैं वही करता हूं।” उनका कहना था कि वे किसी भी धर्म या मान्यता को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते, इसलिए उन्होंने सिर्फ चुपचाप उपस्थिति दर्ज कराई।
3
/
8


विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब गणपति उत्सव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। एक वीडियो में देखा गया कि जब जैस्मिन और अन्य लोग पूरे जोश के साथ “गणपति बप्पा मोरया” के नारे लगा रहे थे, तब अली चुपचाप खड़े रहे। यहां तक कि जब जैस्मिन ने उन्हें शामिल होने के लिए प्रेरित किया, तब भी उन्होंने जयकारा लगाने से परहेज़ किया। यह वीडियो ट्रोलर्स के लिए मुख्य वजह बन गया।
4
/
8
Read More


इस मुद्दे पर सोशल मीडिया यूज़र्स बंट गए। कुछ ने अली की आलोचना की और पूछा कि अगर उन्हें जयकारा नहीं लगाना था तो उन्हें समारोह में आना ही नहीं चाहिए था। वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने उनका बचाव किया। समर्थकों का कहना था कि अली ने अपने धर्म की मर्यादा का सम्मान किया और सिर्फ मौजूद रहना भी गणपति उत्सव के प्रति उनका आदर दिखाता है।
5
/
8


विवाद के बीच एक्ट्रेस निया शर्मा अली गोनी के समर्थन में आगे आईं। उन्होंने कहा कि अली पर हो रहा ट्रोलिंग पूरी तरह से अनुचित है। निया के मुताबिक, अली ने किसी का अनादर नहीं किया बल्कि कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मान ही दिखाया। उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों को अनावश्यक रूप से बढ़ाना सही नहीं है और हर किसी को अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने का अधिकार है।
6
/
8
- Advertisement -


अली ने इंटरव्यू में अपनी उलझन साझा की। उन्होंने कहा कि यह उनका पहला गणपति उत्सव था और उन्हें ठीक से नहीं पता था कि वहां कैसे व्यवहार करना चाहिए। उनका मानना था कि गलत तरीके से कोई काम करने से बेहतर है चुप रहना। अली ने बार-बार दोहराया कि उनकी नीयत गलत नहीं थी और वे हर धर्म का दिल से सम्मान करते हैं।
7
/
8


हालांकि अली गोनी को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन बड़ी संख्या में लोग उनके पक्ष में भी खड़े हुए। उनका मानना था कि अली ने सही काम किया क्योंकि उन्होंने अपने धर्म की मर्यादा निभाते हुए दूसरे धर्म का सम्मान किया। यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे-से मुद्दे भी बड़े विवाद का रूप ले लेते हैं। लेकिन अली ने संयमित प्रतिक्रिया देकर साफ किया कि उनकी नीयत सिर्फ सम्मान दिखाने की थी।
8
/
8
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
- Advertisement -
हॉट पिक ऑफ़ द डे


- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -