- Advertisement -

Bigg Boss 19: घरवालों की सामने बसीर ने फरहाना को कहा पहला प्यार, सदस्यों के उड़े होश

बिग बॉस 19 में बसीर अली ने फरहाना को पहला प्यार कहकर सबको चौंका दिया। घर में मस्ती-मज़ाक और उनकी लव-हेट केमिस्ट्री हुई वायरल। क्या घर में हो रही प्यार की शुरुआत?

3 Min Read

क्या बिग बॉस 19 में नफरत से जन्म ले रही है नई दोस्ती या यूं कहें पहला प्यार जी हां बसीर अली का फरहाना को पहला प्यार कह देना शो में नई हलचल मचा गया है। बिग बॉस 19 हर दिन नए ड्रामे और सरप्राइज़ से भरपूर है। जहां घर के अंदर झगड़े और स्ट्रैटेजी कभी खत्म नहीं होतीं, वहीं कभी-कभी आने वाले फनी और अनएक्सपेक्टेड मोमेंट ही शो का असली मज़ा बढ़ा देते हैं।

- Advertisement -
Ad image

बसीर का कमेंट

घर के कामों के दौरान बसीर अली फरहाना भट्ट की चादरें धो रहे थे। तभी उन्होंने मस्ती-मस्ती में फरहाना को बिग बॉस 19 का मेरा पहला प्यार कह दिया। ये सुनकर घरवालों की हंसी छूट गई और दर्शक भी हैरान रह गए।ये पूरा किस्सा चेंजिंग एरिया में हुआ, जहां नगमा मिराजकर और अभिषेक बजाज भी मौजूद थे। बहस शुरू होने की बजाय, ये पल एक मज़ेदार बातचीत में बदल गया। दोनों ने अपने फेवरेट स्ट्रीट फूड वड़ा पाव और पाव भाजी की बातें छेड़ दीं और माहौल हल्का-फुल्का हो गया।

लव-हेट केमिस्ट्री हिट!

बसीर और फरहाना का रिश्ता हमेशा अनप्रेडिक्टेबल रहा है। कभी जोरदार झगड़े, तो कभी हंसी-मज़ाक दोनों की यही लव-हेट केमिस्ट्री अब घर और सोशल मीडिया दोनों जगह चर्चा का टॉपिक बन चुकी है।

- Advertisement -
Ad image

फैन्स ट्विटर और इंस्टा पर इनके फनी मोमेंट्स के मीम्स और एडिट्स शेयर कर रहे हैं। कुछ उन्हें इस सीज़न की लव-हेट जोड़ी कह रहे हैं, तो कुछ ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि क्या ये तकरार सच में दोस्ती या फिर कुछ और में बदल सकती है।

घरवालों की सरकार वाली इस थीम में हर दिन नए रिश्ते और नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। अब सबकी निगाहें बसीर और फरहाना पर टिकी हैं। क्या उनकी ये मस्ती-मज़ाक वाली बॉन्डिंग आगे जाकर स्ट्रॉन्ग अलायंस में बदलेगी? या फिर झगड़े एक बार फिर से हावी हो जाएंगे?

एक बात तो तय है बसीर और फरहाना इस वक्त बिग बॉस 19 के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल हो चुके हैं और लगता है इस सीजन से भी जोड़ियां बनाकर ही रहेंगे।

Keywords: Bigg Boss 19, Baseer Ali First Love, Farhana Bhatt Bigg Boss, Bigg Boss 19 Funny Moments, Bigg Boss Love Hate Chemistry, Baseer Ali Farhana Love

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू