शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और उनके करीबी नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गद्दार लोग आज उन्हीं पर आरोप लगाने में जुटे हैं। राउत ने प्रताप सरनाइक और राजेश मोरे का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब किसी उपलब्धि का हिस्सा नहीं है। उन्होंने साफ किया कि राजन विचारे हमेशा से पार्टी के साथ हैं और अगर वे साथ नहीं होते, तो शिंदे आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते। इसके साथ ही राउत ने सवाल उठाया कि सतीश प्रधान को टिकट किसने दिया था और याद दिलाया कि स्वयं बालासाहेब ठाकरे ने ही उन्हें उम्मीदवार बनाया था। उनके मुताबिक, शिंदे की सोच बेहद संकीर्ण है और यही उनके राजनीतिक रुख को दर्शाती है।
बीजेपी से बढ़ती नजदीकियां और धमकी का जिक्र
राउत ने अपने बयान में यह भी कहा कि शिंदे गुट धीरे-धीरे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है। उन्होंने चुनौती दी कि अगर वास्तव में हिम्मत है तो पीएम मोदी से बड़ा आनंद दिघे का फोटो लगाकर दिखाएं। धमकी दिए जाने के मुद्दे पर राउत ने याद दिलाया कि जब ईडी और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से उन पर दबाव बनाया गया था, तब भी उन्होंने पीछे हटना मंजूर नहीं किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें किसी धमकी से डराया नहीं जा सकता और वे अपनी राह पर डटे रहेंगे।
ठाणे, दिघे साहेब और बुलेट ट्रेन पर बयान
संजय राउत ने अपने ठाणे दौरे को लेकर उठाए गए सवालों पर जवाब दिया और कहा कि वे बिना सुरक्षा और मीडिया के कल ही ठाणे होकर आए थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी आनंद दिघे साहेब का अपमान नहीं किया बल्कि उन्हें हमेशा एक आदरणीय नेता माना। राउत ने आरोप लगाया कि शंभुराज देसाई और शिंदे गुट ने ठाणे की राजनीति को तोड़ने का काम किया है। साथ ही उन्होंने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर यह ट्रेन बनाई जा रही है तो क्यों सिर्फ मुंबई को गुजरात से जोड़ा जा रहा है, दिल्ली से मुंबई को जोड़ने पर विचार क्यों नहीं किया गया। राउत का कहना था कि मुंबई और महाराष्ट्र की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है।
उद्धव ठाकरे का दौरा और आगे की सियासी रणनीति
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राउत ने ट्रैफिक जाम की समस्या से लेकर महाराष्ट्र की राजनीति तक कई मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है और आगे और मीटिंग्स होने वाली हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर को वे पुणे और मराठवाड़ा का दौरा करेंगे। राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वे ‘बाप’ की बातें कर रहे हैं, जबकि इसकी शुरुआत खुद नारायण राणे के बेटे ने की थी। विधानसभा की मर्यादा का हवाला देते हुए उन्होंने शिंदे गुट को चेतावनी दी कि आलोचना करनी है तो करें, लेकिन गरिमा बनाए रखना भी जरूरी है।
Keywords – Sanjay Raut, Eknath Shinde, Shiv Sena Ubt, Maharashtra Politics, Uddhav Thackeray Tour, Thane Politics, Anand Dighe, Bjp Alliance, Bullet Train Project, Raj Thackeray, Devendra Fadnavis, Satish Pradhan, Ed Threats, Shiv Sena Split