विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म “द बंगाल फाइल्स” का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, जिसमें महात्मा गांधी के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं, वेटरन एक्टर अनुपम खेर। इनके अलावा पल्लवी जोशी मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार जैसे मझे हुए कलाकारों ने भी अलग-अलग किरदार में फिल्म को दमदार बनाने का काम किया है।
लेकिन यहां हम आपको जो खबर दे रहे हैं, वो हैरान करने वाली है, और वो खबर ये है कि बंगाल विभाजन के पहले हुए नरसंहार को दिखाने वाले इस फिल्म के ट्रेलर को बंगाल में होने वाले ट्रेलर लॉन्च के इवेंट को रोक दिया गया है।
जी हां, ये हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि खुद फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पूरी मीडिया के सामने कही है। यकीन नहीं होता, तो आप खुद सुन लीजिए –
भाई कमाल है, अब इसे आप क्या कहेंगे? जबकि आज सुबह तक ये खबर चर्चा में थी, कि कोलकाता में फिल्म का ट्रेलर शानदार अंदाज में लॉन्च किया जाने वाला है, लेकिन आखिरकार ऐसा क्या हो गया कि फिर, ट्रेलर लॉन्च के इवेंट पर तलवार लटका दी गई?
वेल एज वी नो वेरी वेल, कि अग्निहोत्री, जिन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी विवादित लेकिन प्रभावशाली फिल्मों के लिए जाना जाता है, ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीबीएफसी से पास हुई फिल्म का ट्रेलर जबरन रोका गया। उनके अनुसार, इस फिल्म की कहानी Demography Change जैसे संवेदनशील विषय को उजागर करती है, जो विवाद का मूल कारण है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे चुप नहीं बैठेंगे और ये फिल्म हर हाल में दर्शकों तक पहुंचेगी।
जानकारी हो कि, ‘द बंगाल फाइल्स’ को अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर स्टारर फिल्म 1940 के दशक में अविभाजित बंगाल में हुए सांप्रदायिक दंगों और सामाजिक अशांति पर आधारित है, जिसे हिंदी सिनेमा में अब तक बहुत कम दिखाया गया है।
फिल्म मेकर्स ने घोषणा की है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद के बीच फिल्म का प्रदर्शन किस तरह होता है और दर्शक इसे किस रूप में स्वीकार करते हैं। वेल इस पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
Keyword–The Bengal Files, Vivek Agnihotri, The Bengal Files Trailer, The Bengal Files Movie, The Bengal Files Controversy, The Bengal Files Release Date, The Bengal Files Cast, The Bengal Files News, The Bengal Files Kolkata Police, Vivek Agnihotri Film