- Advertisement -

परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी  को लेकर किया बड़ा ऐलान, रातों- रात कैसे बदला फैसला?

परेश रावल ने जब मई में 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने का ऐलान X पर किया, तो फिल्म चर्चा में आ गई।

3 Min Read

परेश रावल ने जब मई में ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने का ऐलान X पर किया, तो फिल्म चर्चा में आ गई। दो दिन बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल पर शूटिंग में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए ₹25 करोड़ का मुकदमा दायर कर दिया।

- Advertisement -
Ad image

परेश रावल ने क्या कहा?

हाल ही में हिमांशु मेहता के साथ एक पॉडकास्ट में जब परेश रावल से इस विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ने कहा,”कोई विवाद नहीं है। जब दर्शकों ने किसी चीज़ को इतना प्यार दिया हो, तो हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम उसे और बेहतर करें। आप दर्शकों को हल्के में नहीं ले सकते। मेहनत करके उन्हें फिल्म देनी चाहिए।”उन्होंने आगे कहा “मेरा सिर्फ ये मानना था कि सभी साथ मिलकर मेहनत करें। और कुछ नहीं। अब सब कुछ सुलझ चुका है।”

जब होस्ट ने पूछा कि क्या वाकई ‘हेरा फेरी 3’ पुराने स्टारकास्ट के साथ बन रही है, तो परेश रावल ने हँसते हुए कहा, “पहले भी आने ही वाली थी, लेकिन बस हमें खुद को थोड़ा fine-tune करना था। आखिर सब लोग क्रिएटिव हैं, चाहे वो प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील। हम सब कई सालों से दोस्त हैं।”

- Advertisement -
Ad image

क्या था असली विवाद?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि परेश रावल ने निर्देशक प्रियदर्शन से रचनात्मक मतभेदों के चलते फिल्म छोड़ी थी। इस पर सफाई देते हुए परेश रावल ने 18 मई को X पर लिखा,”मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने का फैसला किसी क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से नहीं था। मैं प्रियदर्शन जी का बहुत सम्मान करता हूं और उनके साथ मेरी कोई रचनात्मक असहमति नहीं है।”

परेश रावल के बाहर होने के दो दिन बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने ₹25 करोड़ का मुकदमा दायर किया। इसके जवाब में परेश रावल के वकील ने ₹11 लाख मूल राशि के साथ 15% ब्याज भी लौटाया।

परेश रावल ने X पर लिखा, “मेरे वकील अमित नाइक ने मेरी ओर से उचित कानूनी जवाब भेजा है, जिससे सारी बातें स्पष्ट की गयी है”। चलिए ये तो स्पष्ट हो गया  कि ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल नजर आएँगे और अपनी कॉमेडी से दर्शकों को एक बार फिर लोट पोट करेंगे!  2025 में परेश रावल सोनाक्षी सिन्हा के साथ निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ़ डार्कनेस में रहस्यमय किरदार निभाएँगे, और थामा में हॉरर‑कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। साथ ही वेलकम टू द जंगल और बदतमीज़ गिल जैसी कॉमेडी फ़िल्मों में भी नज़र आएँगे।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू