बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाने की तैयारी में हैं। प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और तब्बू जैसी अभिनेत्रियों के बाद अब टाइगर श्रॉफ वह नाम बनने जा रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडियन सिनेमा को रिप्रेजेंट करेंगे। खबरों की मानें तो वह जल्द ही एक बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले हैं, जिसमें उनके साथ दुनिया के दो दिग्गज सुपरस्टार नजर आएंगे। इनमें से एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर अपनी पहचान दर्ज कराई है, वहीं दूसरे इंटरनेशनल एक्शन स्टार अपनी मार्शल आर्ट्स स्किल्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
अब टाइगर श्रॉफ की बारी
दरअसल, बॉलीवुड में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, ओम पुरी, अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन और राधिका आप्टे जैसे कई कलाकार हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि, बहुत कम भारतीय कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्होंने वहां भी वैसा ही प्रभाव छोड़ा जैसा बॉलीवुड में। इस वक्त अगर किसी इंडियन स्टार ने अपनी एक्टिंग से हॉलीवुड में मजबूत पकड़ बनाई है तो वह प्रियंका चोपड़ा ही हैं। दीपिका पादुकोण ने भी हॉलीवुड फिल्म xXx: Return of Xander Cage में काम किया था, लेकिन लगातार वहां टिके रहना आसान नहीं है।
टोनी और टाइगर की जोड़ी
अब इस लिस्ट में टाइगर श्रॉफ का नाम भी जुड़ने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर को एक ग्लोबल लेवल की एक्शन फिल्म ऑफर हुई है, जिसमें उनके साथ हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर सिल्वेस्टर स्टेलोन और थाईलैंड के मशहूर मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट व Furious 7 फेम टोनी जा नज़र आएंगे। यह खबर सुनकर टाइगर के फैंस बेहद उत्साहित हैं क्योंकि सिल्वेस्टर स्टेलोन हमेशा से ही टाइगर के आइडल रहे हैं।
यह फिल्म अमेज़न एमजीएम का एक मेगा पैन-वर्ल्ड प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि मेकर्स तीनों स्टार्स के साथ बातचीत कर रहे हैं और तीनों ने ही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने में गहरी रुचि दिखाई है। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन भी एक भारतीय डायरेक्टर के हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है। मेकर्स का प्लान है कि इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाए ताकि इसका प्रभाव वैश्विक स्तर पर पड़े।
हालांकि, फिल्म की कहानी और बाकी डिटेल्स अभी पूरी तरह गुप्त रखी गई हैं। लेकिन इतना तय है कि यह प्रोजेक्ट इंटरनेशनल सिनेमा की दुनिया में भारत के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। टाइगर श्रॉफ को आज के समय का सबसे बड़ा एक्शन स्टार कहा जाता है, जो खिलाड़ी कुमार (अक्षय कुमार) के बाद अपनी एक्शन स्किल्स से लगातार चर्चा में रहते हैं। उनकी पिछली फिल्म बागी 4 में उनके जबरदस्त स्टंट्स और एक्शन सीक्वेंसेस की खूब तारीफ हुई थी।
अब फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में किस तरह का एक्शन और एडवेंचर लेकर आते हैं। सिल्वेस्टर स्टेलोन और टोनी जा जैसे सितारों के साथ उनका स्क्रीन शेयर करना अपने आप में इंडियन सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा।
Keywords: Tiger Shroff Hollywood Debut, Tiger Shroff Action Film, Sylvester Stallone Tiger Shroff Movie, Tony Jaa Tiger Shroff Film, Amazon Mgm Action Project, Bollywood Actor In Hollywood