- Advertisement -

नेपाल के सितारों का बॉलीवुड में जलवा, एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

नेपाल के सितारों ने बॉलीवुड में भी चमक बिखेरी है। मनीषा कोइराला से लेकर शिल्पा मास्की तक, कई कलाकारों ने बड़े पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाई।

3 Min Read

इन दिनों नेपाल में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, और कई कलाकार भी खुलकर इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच बात करें नेपाली सितारों की, तो कई ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। इनमें से कुछ ने तो बड़े पर्दे पर धमाकेदार सफलता भी हासिल की और रिकॉर्ड तक तोड़े।

- Advertisement -
Ad image

स्वस्तिमा खड़क (Swastima Khadka)

नेपाल की मशहूर एक्ट्रेस स्वस्तिमा ने भारतीय सिनेमा में भी कदम रखा है। साल 2022 में वह मलयालम फिल्म थिरमाली में नजर आई थीं, जहां उन्होंने एक बार डांसर की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह रंग बिरंगी गाने में अपने शानदार डांस से भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

शिल्पा मास्की (Shilpa Maskey)

शिल्पा मास्की सिर्फ नेपाली फिल्मों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड तक कामयाबी हासिल की। करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में भी शिल्पा दिखाई दी थीं। उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का ध्यान खींचा।

- Advertisement -
Ad image

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा मनीषा कोइराला का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। नेपाल में जन्मी मनीषा ने 1989 में नेपाली फिल्म से करियर शुरू किया था। बाद में वह हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं। शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म दिल से ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिज़नेस कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

सुनील थापा (Sunil Thapa)

नेपाली फिल्मों में विलेन के किरदारों से पहचाने जाने वाले सुनील थापा ने भी हिंदी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। मुंबई में मॉडलिंग से शुरुआत करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैरी कॉम में उनका काम इतना दमदार था कि उन्हें देशभर में पहचान मिल गई।

Keywords: Nepalese Actors In Bollywood, Nepali Stars In Indian Cinema, Manisha Koirala Bollywood, Swastima Khadka Films, Shilpa Maskey Bollywood, Sunil Thapa Mary Kom, Nepali Actors In Indian Movies, Nepal Celebrities In Bollywood

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू