- Advertisement -

करिश्मा कपूर के 51वें जन्मदिन पर करीना कपूर का भावुक पोस्ट, “मेरी बहन, मेरी मां, मेरी सबसे अच्छी दोस्त”

25 जून को बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी बहन और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक भावुक और दिल छू लेने वाला नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया

4 Min Read

25 जून को बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी बहन और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक भावुक और दिल छू लेने वाला नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

- Advertisement -
Ad image

करीना ने इंस्टाग्राम पर करिश्मा और अपने पति सैफ अली खान की एक पुरानी अनदेखी तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
“ये मेरी सबसे फेवरेट तस्वीर है तुम दोनों की… दुनिया की सबसे मजबूत और बेस्ट लड़की को जन्मदिन मुबारक। ये साल हमारे लिए आसान नहीं रहा… लेकिन जैसा कहते हैं, मुश्किल समय नहीं टिकता, मजबूत बहनें टिकती हैं। मेरी बहन, मेरी मां, मेरी सबसे अच्छी दोस्त… हैप्पी बर्थडे माय लोलो।”

इस पोस्ट से दोनों बहनों के बीच के गहरे रिश्ते और हाल के कठिन समय की झलक मिलती है। दरअसल, करिश्मा के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का इसी महीने 12 जून को निधन हो गया। भले ही दोनों 2016 में अलग हो गए थे, लेकिन संजय उनके बच्चों समायरा और कियान के पिता थे, और उनकी मौत ने करिश्मा को झकझोर कर रख दिया। करिश्मा दिल्ली जाकर अपने बच्चों के साथ अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभा में शामिल हुईं।

- Advertisement -
Ad image

करीना कपूर इस पूरे समय अपनी बहन के साथ एक मजबूत सहारा बनकर खड़ी रहीं। अब जन्मदिन के मौके पर उन्होंने करिश्मा के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की है।

सेलेब्स ने भी इस पोस्ट पर ढेर सारा प्यार बरसाया। आयुष्मान खुराना ने दिल का इमोजी डाला, मलाइका अरोड़ा ने लिखा, “लव यू लोलो”, सोनम कपूर बोलीं, “हैप्पी बर्थडे लोलो, वी लव यू”, वहीं भूमि पेडनेकर और सैफ की बहन सबा अली पटौदी ने भी शुभकामनाएं दीं।

करिश्मा और करीना कपूर, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबीता की बेटियां हैं। इन दोनों बहनों की बॉन्डिंग अक्सर सोशल मीडिया पर और पब्लिक इवेंट्स में नजर आती है।

पिछले साल करीना के जन्मदिन पर करिश्मा ने भी उनकी चौथी बर्थडे पार्टी की एक क्यूट थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था ,”4 से लेकर 44 तक… हमेशा तुम्हारे साथ सेलिब्रेट किया है। लव यू मोस्टेस्ट।”

जहां करिश्मा ने फिल्मों से दूरी बना ली है और अपने बच्चों की परवरिश में जुटी हैं, वहीं करीना का फिल्मी करियर इन दिनों शानदार दौर में है। मार्च 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘Crew’ में करीना,तब्बू और कृति सेनोन की जोड़ी ने धमाल मचा दिया थी, फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी। इसके अलावा उन्होंने ओटीटी पर ‘जाने जां’ से डेब्यू किया और बतौर प्रोड्यूसर ‘The Buckingham Murders’ नाम की फिल्म लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर की।

भले ही जिंदगी में मुश्किलें आई हों, लेकिन कपूर बहनों का प्यार, साथ और एक-दूसरे के लिए खड़ा रहना वाकई काबिले तारीफ है ।

Keywords: करिश्मा कपूर, करीना कपूर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू