- Advertisement -

जाह्नवी-ईशान की होमबाउंड पर सेंसर बोर्ड की कैंची, 11 कट्स के बाद मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट

होमबाउंड’ (जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, विशाल जेठवा स्टारर) को सेंसर बोर्ड ने 11 बदलावों के बाद U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। कुल 77 सेकंड का फुटेज काटा गया, कई डायलॉग्स म्यूट हुए और अब इसका फाइनल रनटाइम 122 मिनट है।

2 Min Read

जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड’ आज यानी 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। नीरज घायवान के निर्देशन में बनी यह फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में पहले ही धूम मचा चुकी है। कान्स में प्रीमियर के दौरान इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था और टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में यह इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवॉर्ड कैटेगरी में सेकंड रनर-अप रही थी। अब इसे भारत में भी दर्शकों के सामने पेश किया गया है। हालांकि, रिलीज से पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड की कैंची से गुजरना पड़ा। CBFC ने 11 बदलाव सुझाए और इन्हें लागू करने के बाद फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है।

- Advertisement -
Ad image

सेंसर बोर्ड के बदलाव

  • फिल्म से कुल 77 सेकंड का फुटेज हटाया गया।
  • एक अहम क्रिकेट मैच सीक्वेंस को छोटा कर सिर्फ 32 सेकंड का रखा गया।
  • 16 सेकंड और 20 सेकंड के कुछ शॉट्स को एडिट किया गया।
  • 2 सेकंड के डायलॉग को म्यूट करना पड़ा।

इन कट्स और एडिट्स के बाद फिल्म का फाइनल रनटाइम 122 मिनट (2 घंटे 2 मिनट) तय हुआ है।

फिल्म की कहानी

होमबाउंड’ दो बचपन के दोस्तों की कहानी है। विशाल जेठवा एक दलित लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जबकि ईशान खट्टर मुस्लिम युवक बने हैं। दोनों का सपना है पुलिस में भर्ती होना, लेकिन उनकी यात्रा और संघर्ष के बीच उनकी दोस्ती की डोर कमजोर पड़ जाती है। फिल्म के मेकर्स के लिए खुशी की बात यह भी है कि ‘होमबाउंड’ को भारत की आधिकारिक ऑस्कर एंट्री चुना गया है।

- Advertisement -
Ad image

Keywords:Homebound Movie, Janhvi Kapoor Film, Ishaan Khatter New Movie, Vishal Jethwa Role, Neeraj Ghaywan Director, Cbfc Cuts, Censor Board Changes, Bollywood 2025 Release, Homebound Oscar Entry, Homebound Film Story

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू