- Advertisement -

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने शेयर की अनदेखी रोमांटिक तस्वीरें, लिखा, “हैप्पी 4th पार्टनर”

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने अपनी चौथी सालगिरह पर अनदेखी रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं। दोनों ने एक जैसे कैप्शन में लिखा– “I love walking through life with you... Happy 4th partner.”

3 Min Read

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी पार्टनर सबा आज़ाद अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। यह कपल हर मौके पर अपनी केमिस्ट्री और प्यार भरे पलों से फैन्स को कपल गोल्स देता है। हाल ही में, दोनों ने अपनी चौथी सालगिरह पर एक-दूसरे के साथ बिताए कुछ अनदेखे और रोमांटिक पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।

- Advertisement -
Ad image

इन तस्वीरों में उनके बीच का प्यार और गहरा रिश्ता साफ झलकता है। ऋतिक और सबा दोनों ने एक जैसी तस्वीरें और एक ही कैप्शन साझा किया। उन्होंने लिखा–”I love walking through life with you… Happy 4th partner.”
इन तस्वीरों में उनके डेट नाइट्स और छुट्टियों के यादगार लम्हे शामिल हैं। एक फोटो में सबा आज़ाद, ऋतिक के कंधे पर सिर रखकर सोती हुई नज़र आ रही हैं, जो उनके गहरे और सहज रिश्ते की झलक देती है।

ऋतिक और सबा की हैप्पी आउटिंग्स

कुछ समय पहले यह कपल अमेरिका में छुट्टियां मनाने गया था। इस दौरान अभिनेत्री सोफी चौधरी भी उनसे मिलने पहुंचीं। सोफी ने अपने वेकेशन की कई तस्वीरें साझा की थीं। उन्हीं में से एक तस्वीर में ऋतिक और सबा, सोफी के साथ एक रेस्टोरेंट में लंच करते हुए दिखाई दिए थे।

- Advertisement -
Ad image

ऋतिक–सबा की लव स्टोरी

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की लव स्टोरी साल 2022 में शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात ट्विटर पर हुई थी। दरअसल, ऋतिक ने सबा का एक वीडियो लाइक और शेयर किया था, जिसमें वह एक रैपर के साथ कोलैबोरेट कर रही थीं। इसके जवाब में सबा ने ऋतिक को धन्यवाद दिया और वहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। यही बातचीत धीरे-धीरे उनके रिश्ते में बदल गई।

इसके बाद से ही यह कपल अक्सर साथ देखा जाने लगा। चाहे जन्मदिन पार्टियां हों, शादियाँ, फैमिली ब्रंच हो या फिर वेकेशन ऋतिक और सबा हर जगह साथ दिखाई देते हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार किया था करण जौहर के 50वें जन्मदिन समारोह में, जहां वे ब्लैक आउटफिट्स में ट्विन करते हुए सबका ध्यान खींच ले गए थे। आज, चार साल पूरे होने के बाद भी यह कपल एक-दूसरे के साथ उतना ही खुश और इन-लव नज़र आता है। उनकी यह नई तस्वीरें एक बार फिर उनके रिश्ते की गहराई और खूबसूरती को साबित करती हैं।

Keywords: Hrithik Roshan, Saba Azad, Hrithik Saba Anniversary, Hrithik Roshan Girlfriend, Hrithik Roshan Saba Azad Love Story, Hrithik Saba Unseen Pics, Hrithik Roshan Relationship

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू