- Advertisement -

फेसबुक पर बनी फिल्म ‘द सोशल नेटवर्क’ का सीक्वल, आरोन सोरकिन करेंगे निर्देशन

‘द सोशल नेटवर्क’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है इस चर्चित फिल्म का सीक्वल अब बन रहा है! ऑस्कर विजेता लेखक आरोन सोरकिन न सिर्फ इसका स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं, बल्कि इस बार वो खुद ही निर्देशन भी करेंगे।

3 Min Read

‘द सोशल नेटवर्क’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है इस चर्चित फिल्म का सीक्वल अब बन रहा है! ऑस्कर विजेता लेखक आरोन सोरकिन न सिर्फ इसका स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं, बल्कि इस बार वो खुद ही निर्देशन भी करेंगे।

- Advertisement -
Ad image

वरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार की कहानी ‘द फेसबुक फाइल्स’ पर आधारित होगी ये वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक खोजी रिपोर्ट थी, जिसे पत्रकार जेफ होरोविट्ज़ ने अक्टूबर 2021 में प्रकाशित किया था। यह रिपोर्ट फेसबुक अब मेटा के अंदरूनी कामकाज, युवा मानसिक स्वास्थ्य पर उसके प्रभाव, गलत सूचना और वैश्विक घटनाओं में उसकी भूमिका को उजागर करती है।

क्या होगा इस बार खास?

फिल्म फेसबुक के अल्गोरिद्म, यूज़र एंगेजमेंट और ‘इनफिनिट स्क्रोल’ जैसी अंदरूनी रणनीतियों पर सवाल उठाएगी।

- Advertisement -
Ad image

आरोन सोरकिन ने कहा है कि फेसबुक में “ग्रोथ और ईमानदारी के बीच जो संघर्ष होना चाहिए, वो है ही नहीं वहां सिर्फ ग्रोथ है।”
नई कहानी और परिप्रेक्ष्य के चलते यह सीक्वल आज के डिजिटल युग में और भी ज़्यादा प्रासंगिक हो गया है।

कास्टिंग

फिल्म इस समय डेवलपमेंट स्टेज में है। अभी तक कास्टिंग की घोषणा नहीं हुई है। पिछली फिल्म में जेसी आइज़ेनबर्ग ने फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग का किरदार निभाया था, साथ में एंड्रू गारफील्ड और जस्टिन टिम्बरलेक जैसे बड़े सितारे भी थे।

पिछली फिल्म की सफलता

2010 में रिलीज हुई ‘द सोशल नेटवर्क’ को दुनिया भर में काफी सराहना मिली थी।फिल्म ने 226 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।इसे 8 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले थे और3 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे, जिनमें बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले (आरोन सोरकिन) भी शामिल था।

आरोन

सोरकिन 2021 से ही फेसबुक पर सीक्वल बनाने की इच्छा जता चुके थे। उन्होंने कहा था कि, “इन कुछ सालों में फेसबुक के साथ जो हुआ है, वो कहानी बताने लायक है।” हालांकि पहले उन्होंने कहा था कि अगर निर्देशक डेविड फिन्चर राज़ी होंगे तभी ये फिल्म बनेगी।

अब जब सोरकिन खुद निर्देशक बन रहे हैं, तो फैंस को उम्मीद है कि ये फिल्म पहले से भी ज्यादा दमदार और असरदार होगी।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू