फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 120 बहादुर का दूसरा टीज़र अब दर्शकों के सामने आ चुका है। इस टीज़र में फरहान मेजर शैतान सिंह भाटी के दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अमर आवाज़ में गाया गया देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों सुनाई देता है। मेकर्स ने यह टीज़र लता मंगेशकर की जयंती पर रिलीज कर उन्हें अनोखे अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी है।
साहस और बलिदान की झलक
सोशल मीडिया पर टीज़र साझा करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा , “पराक्रम, देशभक्ति और बलिदान… रेजांग ला के वीरों की वीरता को नमन।” टीज़र को देखने के बाद साफ है कि फिल्म भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान की गाथा को बड़े पर्दे पर उतारने वाली है। इसमें दिखाई गई झलकियां दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती हैं।
किस पर आधारित है फिल्म?
120 बहादुर 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसमें रेजांग ला की लड़ाई के दौरान भारतीय सैनिकों ने अतुलनीय वीरता और बलिदान का प्रदर्शन किया था। इसी जंग की याद ऐ मेरे वतन के लोगों गीत से भी ताजा होती है।
यह गीत कवि प्रदीप ने लिखा था, संगीत सी. रामचंद्र का था और इसे लता मंगेशकर ने अपनी अमर आवाज़ दी थी। पहली बार यह गीत 26 जनवरी 1963 को गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किया गया था, जिसने पूरे देश को भावनाओं से भर दिया था।
फिल्म की शूटिंग और निर्माण
इस युद्ध-आधारित फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई जैसे लोकेशंस पर की गई है। विशाल पैमाने पर बनी इस फिल्म में बर्फ से ढकी कठोर जमीन और युद्धभूमि की खामोशी को बेहद वास्तविक अंदाज़ में दिखाया गया है। हर दृश्य युद्ध की गहराई और जज़्बात को बखूबी बयां करता है।
कब होगी रिलीज?
इस फिल्म का निर्देशन राजनीश रेजी घोष ने किया है। इसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट तथा अमित चंद्रा की ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Keywords:– 120 Bahadur Teaser, Farhan Akhtar Movie, Major Shaitan Singh Bhati Role, Lata Mangeshkar Patriotic Song, Ae Mere Watan Ke Logon, 1962 India-china War, Rezang La War Story, 120 Bahadur Release Date