ऋतिक रोशन और जूनियर NTR स्टारर फिल्म वॉर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है… वॉर 2 मूवी को लेकर लंबे समय से दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ था. ऐसे में आज जब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई तो दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़े।
हिंदी सिनेमा में जूनियर NTR की एंट्री
बता दें कि अयान मुखर्जी की फिल्म ‘वॉर 2’ के साथ जूनियर एनटीआर ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है इसलिए उनके फैंस वॉर 2 का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए। वॉर 2 को फिलहाल मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ लोग इसे अच्छी एक्शन मूवी कह रहे हैं और डांस मूव्स की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई लोग इस फिल्म को स्पाई यूनिवर्स की सबसे ‘कमज़ोर’ और ‘प्रिडिक्टिबल’ मूवी कह रहे हैं। जूनियर एनटीआर की एंट्री आपको सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा मजाक लगेगी। स्पाई यूनिवर्स के नाम पर कुछ भी दिखाया गया है। एनटीआर का सीन आपको टाइगर की याद दिला देगा। ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के कुछ फैंस तो इस कदर निराश हुए कि उन्होंने दोनों स्टार की वजह से 2 रेटिंग दी। हालांकि कई फैंस ने इस मूवी में कबीर किरदार को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए 4 रेटिंग दिया और फिल्म देखने की सलाह दी।
स्पाई जगत की सबसे कमजोर मूवी!
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी वॉर 2 मूवी में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR और कियारा आडवाणी लीड रोल में नज़र आ रहे हैं। फैंस ने दोनों की एक्टिंग की तारीफ की। जबकि कियारा की एक्टिंग से नाखुश नजर आए। फिल्म देखने के बाद कई फैंस निराश भी नजर आए। किसी ने फिल्म की कहानी को बेहद कमजोर बताते हुए कहा कि फिल्म में कुछ भी दिखाया गया है। इसे स्पाई जगत की सबसे कमजोर मूवी बताया जा रहा है।
वॉर का सीक्वल है वॉर 2
वॉर 2, वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। ये सिद्धार्थ आनंद की वॉर (2019) का सीक्वल है जिसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 471 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी और उस समय फिल्म ने 53.35 करोड़ रुपये की बड़ी ओपनिंग का जश्न भी मनाया था।
वॉर 2 की कहानी बेहद कमजोर
वॉर 2 की शुरूआत जापान के फाइट सीन से होती है। जहां ऋतिक रोशन की तलवार बाजी देखने को मिलती है। जापान में मिशन के बाद ऋतिक जर्मनी के बर्लिन पहुंच जाते हैं। ऋतिक रोशन का मिशन काली कार्टेल को खत्म करना है। कियारा आडवाणी विंग कमांडर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। वो आशुतोष राणा की बेटी है। फिल्म में आशुतोष राणा, अनिल कपूर को रिप्लेस करते हुए दिख रहे हैं। फिल्म पूरी तरह तर्कहीन एक्शन पर है। ऋतिक रोशन अच्छे लगते हैं लेकिन किरदार कमजोर है।
कहानी में कुछ भी नया नहीं है। एक्शन सीन लंबे और बोरिंग लगते हैं। कुल मिलाकर वॉर 2 को आपको पका देने वाली है और ढेर सारा एक्शन दिमाग का दही कर देगा। वॉर 2 बहुत लंबी फिल्म है। जो ना तो एंटरटेन करती है ना ही सितारों का सही इस्तेमाल किया गया है।इसका डायरेक्शन भी बेहद कमजोर है… PNTV फिल्म वॉर 2 को 3 रेटिंग देता है।
KEYWORDS:–War-2 movie, War-2 movie review, War-2 movie BIG star weak story,Bollywood Movie Reviews, war 2 movie review in hindi, N. T. Rama Rao Jr., Hrithik Roshan War 2 review, War 2 audience reaction