बॉलीवुड फिल्मों का जादू सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया के कई देशों में इसकी गूंज सुनाई देती है। खासकर पाकिस्तान में भारतीय सिनेमा को लेकर दर्शकों का प्यार किसी से छिपा नहीं है। इसका सबसे ताज़ा उदाहरण नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट है, जिसमें आधी से ज्यादा जगह बॉलीवुड फिल्मों ने कब्जा जमाया है। 22 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक की स्ट्रीमिंग लिस्ट बताती है कि पाकिस्तान में दर्शक भारतीय कंटेंट को किस कदर पसंद कर रहे हैं। इस दौरान 10 में से 5 फिल्में बॉलीवुड की हैं, और दिलचस्प बात यह है कि इनमें से कुछ फिल्में भारत में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं, लेकिन पड़ोसी मुल्क में उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
लिस्ट में सबसे ऊपर अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 है। भारत में यह फिल्म टिकट खिड़की पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन पाकिस्तान में इसका हाल उल्टा है। यहां के दर्शक अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और नीरू बाजवा स्टारर इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं।
दूसरे पायदान पर ब्लॉकबस्टर सैयारा
दूसरे स्थान पर है 2025 की भारत की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म सैयारा। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और अहान पांडे के करियर की धमाकेदार शुरुआत साबित हुई। भारत में धूम मचाने के बाद यह फिल्म पाकिस्तान में भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
तीसरे नंबर पर धड़क 2
नेटफ्लिक्स पाकिस्तान की टॉप 10 लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाई है धड़क 2 ने। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन पाकिस्तान में इसे लेकर दर्शकों में अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है।
हॉलीवुड और कोरियन फिल्मों का भी दबदबा
बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड और कोरियन फिल्मों को भी पाकिस्तान के दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। चौथे नंबर पर डैनी बॉयल की 28 इयर्स लेटर, जो एक ज़ॉम्बी-हॉरर साइंस फिक्शन फिल्म है, ट्रेंड कर रही है। वहीं पांचवें पायदान पर कोरियन एक्शन थ्रिलर मेंटिस ने जगह बनाई है, जिसका निर्देशन ली ताए सुंग ने किया है।
बाकी फिल्मों की लिस्ट
छठे नंबर पर डार्क फैंटेसी-एक्शन फिल्म सेवेंथ सन मौजूद है। सातवें नंबर पर अमेरिकी एनिमेटेड फिल्म K-Pop Demon Hunters है, जबकि आठवें नंबर पर रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा Materialists ट्रेंड कर रही है।
मनोज बाजपेयी और जॉन अब्राहम की एंट्री
लिस्ट के नौवें नंबर पर मनोज बाजपेयी की दमदार परफॉर्मेंस वाली फिल्म Inspector Jende है। वहीं, 10वें स्थान पर जॉन अब्राहम स्टारर जासूसी एक्शन-थ्रिलर Tehran ने जगह बनाई है।
यह साफ है कि पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। चाहे भारत में कोई फिल्म फ्लॉप हो जाए या सुपरहिट बने, पड़ोसी मुल्क के दर्शक भारतीय कहानियों, गानों और कलाकारों को भरपूर प्यार देते हैं। नेटफ्लिक्स की ये टॉप 10 लिस्ट इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।
Keywords:– Bollywood movies in Pakistan, Netflix Pakistan top 10, Hindi films trending, Bollywood craze in Pakistan, Son of Sardaar 2, Sayara movie, Dhadak 2