बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में घिरते दिख रहे हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने हाल ही में 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले की जांच में बड़ा खुलासा किया है।
जांच अधिकारियों के अनुसार, राज कुंद्रा ने इस रकम में से लगभग 15 करोड़ रुपये शिल्पा शेट्टी की कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। इसी वजह से अब शक गहराता जा रहा है कि इस लेनदेन के पीछे की असली वजह क्या थी। सूत्रों का कहना है कि EOW जल्द ही शिल्पा शेट्टी को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। जांच एजेंसियों का सवाल है कि आखिर इतने बड़े विज्ञापन खर्च या बिल को किस आधार पर जारी किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, सामान्य परिस्थितियों में विज्ञापन पर इतनी बड़ी रकम खर्च होना संदिग्ध माना जा रहा है।
जरूरी दस्तावेज़ अब तक जमा नहीं
इस मामले में शामिल कंपनी रेजोल्यूशन पर्सनैलिटीज़ (RP) से जरूरी दस्तावेज़ मांगे गए थे, लेकिन अब तक EOW को यह कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। साथ ही यह आरोप भी है कि शिकायतकर्ता व्यापारी को जानबूझकर 26% हिस्सेदारी नहीं दी गई, ताकि इसकी जानकारी राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) तक न पहुंचे।
EOW इस हफ्ते के अंत तक राज कुंद्रा को दोबारा समन भेज सकती है। इससे पहले भी वह कई बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का सामना कर चुके हैं। अब एक बार फिर से राज कुंद्रा के खिलाफ सवाल खड़े हो गए हैं और एजेंसियां पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
Keywords: Shilpa Shetty News, Raj Kundra Fraud Case, Shilpa Shetty Husband Controversy, 60 Crore Scam Case, 15 Crore Transaction, Mumbai Police EOW