- Advertisement -

जुबीन गर्ग मौत में नए खुलासे, हादसे के वक्त मौजूद म्यूजीशियन गोस्वामी और फीमेल सिंगर अमृतप्रभा गिरफ्तार

असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत मामले में पुलिस की जांच लगातार गहराती जा रही है। ताजा घटनाक्रम में संगीतकार शखरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया गया है।

4 Min Read

असम पुलिस ने गुरुवार को गायक जुबिन गर्ग की मौत के सिलसिले में उनके करीबी माने जाने वाले संगीतकार शखरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय दोनों मौके पर मौजूद थे और प्रारंभिक पूछताछ में उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिले। अधिकारियों का कहना है कि उनके खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं, जिन्हें जांच की कड़ी में जोड़ने के लिए गिरफ्तारी जरूरी थी। इससे पहले जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस तरह अब तक चार लोग पुलिस की हिरासत में आ चुके हैं।

- Advertisement -
Ad image

पुलिस की कार्रवाई और कानूनी पहलू

सीआईडी (CID) इस मामले की जांच कर रही है और पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी श्यामकानु महंत और मैनेजर शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अदालत ने दोनों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जांच एजेंसी ने एफआईआर में बीएनएस की धारा 103 भी जोड़ी है, जो हत्या से संबंधित अपराधों पर लागू होती है। यह धारा जोड़ने के बाद मामला और गंभीर हो गया है और अब पुलिस हत्या की संभावना को ध्यान में रखकर आगे की जांच कर रही है।

श्यामकानु महंत के पुराने विवाद

गिरफ्तार किए गए आयोजक श्यामकानु महंत पर पहले से ही 60 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के मुख्य आयोजक थे, जिसमें जुबिन गर्ग को प्रस्तुति देनी थी। महंत का परिवार भी असम की राजनीति और प्रशासन से गहराई से जुड़ा रहा है। उनके बड़े भाई भास्कर ज्योति महंत पूर्व पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं, जबकि नानी गोपाल महंत गुवाहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति बनने से पहले मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार थे। इन पृष्ठभूमियों को देखते हुए मामला और जटिल हो गया है, क्योंकि कई स्तरों पर राजनीतिक और सामाजिक दबाव भी सामने आ रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

रहस्यमयी मौत ने बढ़ाई शंका

जुबिन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई थी। प्रारंभ में इसे दुर्घटना बताया गया, लेकिन हालातों ने रहस्य पैदा कर दिया। गायक उस समय महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए गए थे और उनके साथ संगीतकार शखरज्योति, गायिका अमृतप्रभा और उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग (जो पुलिस उपाधीक्षक हैं) भी मौजूद थे। चूंकि घटना के समय कई करीबी लोग आसपास मौजूद थे, इसलिए पुलिस ने उनसे विस्तार से पूछताछ शुरू की। जांचकर्ताओं का कहना है कि कई बिंदुओं पर जवाब मेल नहीं खा रहे, जिसके चलते शक और गहरा हो गया है।

जांच का अगला चरण और उम्मीदें

पुलिस और सीआईडी इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। जुबिन गर्ग की लोकप्रियता और उनके अचानक हुए निधन ने प्रशंसकों को गहरा झटका दिया है। उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि शुरुआती साक्ष्य बताते हैं कि मौत के पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी हो सकती है। अब पूरा देश इस बात पर नजर गड़ाए बैठा है कि क्या जांच से सच सामने आएगा और जुबिन गर्ग को न्याय मिलेगा।

KeywordsJubin Garg Death, Assam CID Investigation, BNS Section 103, Suspicious Death, Music Industry News, Assam News, Shakharjyoti Goswami, Amritprabha Mahant

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू