- Advertisement -

फरहान अख्तर की मां संग हुई लाखों की ठगी, ड्राइवर और पेट्रोल पंप कर्मचारी की मिलीभगत का खुलासा – जानें पूरा मामला

फिल्म निर्देशक-अभिनेता फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी के साथ 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ड्राइवर और पेट्रोल पंप कर्मचारी ने फर्जी तरीके से फरहान के नाम पर जारी कार्डों से पेट्रोल भरवाने का खेल रचा।

4 Min Read

एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी, जो की मुंबई के बांद्रा इलाके में रहती है उनके साथ 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस सामने आया और आरोपी कोई और नहीं बल्कि उनका ड्राइवर ही है। ये मामला तब सामने आया जब हनी ईरानी की मैनेजर दिया भाटिया को पेट्रोल खर्च के आंकड़ों में गड़बड़ी दिखाई दी। रिपोर्ट के अनुसार, एक 35 लीटर की क्षमता वाली गाड़ी में 62 लीटर पेट्रोल भरवाने की एंट्री दर्ज हुई थी। जब इस मामले की जांच की गई, तो पता चला कि यह वही गाड़ी थी जो सात साल पहले ही बेच दी गई थी। इससे मैनेजर को शक हुआ कि कोई अंदर का व्यक्ति कंपनी के कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

- Advertisement -
Ad image

ड्राइवर और पेट्रोल पंप कर्मचारी की मिलीभगत

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ड्राइवर नरेश सिंह (35) ने फरहान अख्तर के नाम पर जारी तीन पेट्रोल कार्डों का गलत इस्तेमाल किया। उसने बांद्रा झील के पास स्थित एस.वी. रोड के एक पेट्रोल पंप कर्मचारी अरुण सिंह (52) के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया। ड्राइवर कार्ड स्वाइप करता था, लेकिन असल में गाड़ियों में पेट्रोल नहीं भरवाता था। बदले में, पेट्रोल पंप कर्मचारी उसे नकद रकम लौटा देता था, जिसमें दोनों आपस में हिस्सा बांट लेते थे। यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा और धीरे-धीरे करीब 12 लाख रुपये की राशि की धोखाधड़ी हो गई।

कैसे हुआ खुलासा और क्या मिली जानकारी

इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश तब हुआ जब दिया भाटिया ने ड्राइवर से पूछताछ की। पहले तो नरेश ने गोलमोल जवाब दिए, लेकिन जब दबाव बढ़ा, तो उसने स्वीकार किया कि उसने कार्डों का गलत इस्तेमाल किया था। जांच में पता चला कि नरेश ने ये कार्ड 2022 में फरहान अख्तर के पुराने ड्राइवर से हासिल किए थे। तब से वह हर बार कार्ड स्वाइप कर नकद राशि लेता था, जो 1,000 से 1,500 रुपये के बीच होती थी। इस तरह, वह महीनों तक धीरे-धीरे रकम निकालता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। जब पेट्रोल खर्च का हिसाब गाड़ियों की क्षमता से मेल नहीं खाया, तभी यह धोखाधड़ी का मामला सामने आया।

- Advertisement -
Ad image

पुलिस कार्रवाई और मामला दर्ज

1 अक्टूबर को हनी ईरानी की मैनेजर ने बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर नरेश सिंह और पेट्रोल पंप कर्मचारी अरुण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), 318(4) और 3(5) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

Keywords Farhan Akhtar, Honey Irani, Fraud Case, Driver Scam, Petrol Pump Fraud, Credit Card Misuse, Fuel Card Scam

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू