- Advertisement -

मध्य प्रदेश: साधारण कुक बना 46 करोड़ का ‘टैक्स चोर’? मामला पहुंचा पुलिस तक

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक धाबा कुक रविंदर सिंह चौहान को आयकर विभाग से 46 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। उनका कहना है कि सालाना 3 लाख रुपये से ज्यादा का लेन-देन भी उनके खाते में नहीं होता।

3 Min Read

मध्य प्रदेश के भिंड जिले का एक साधारण ढाबा कुक अचानक सुर्खियों में आ गया है। वजह है उसके नाम पर आया 46 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस। मामला न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि इसने आम लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उनकी निजी जानकारी (बैंक डिटेल्स और आधार कार्ड) कितनी असुरक्षित हो सकती है।

- Advertisement -
Ad image

कौन है ये कुक?

30 वर्षीय रविंदर सिंह चौहान भिंड जिले के एक छोटे से ढाबे में खाना बनाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। उनका कहना है कि पूरे साल में उनके खाते से 3 लाख रुपये से ज्यादा का लेन-देन नहीं होता। लेकिन अब आयकर विभाग का दावा है कि उनके खाते में करोड़ों की संदिग्ध ट्रांज़ैक्शन हुई है।

आधार और बैंक डिटेल्स ने फंसाया

रविंदर के वकील प्रद्युमन सिंह भदौरिया के अनुसार, साल 2019 में जब वे ग्वालियर बायपास स्थित एक टोल प्लाज़ा में काम कर रहे थे, तब सुपरवाइज़र ने उनसे बैंक अकाउंट और आधार कार्ड की कॉपी मांगी थी। कहा गया कि इससे प्रोविडेंट फंड मिलेगा। लेकिन न PF मिला, न पैसा। रविंदर ने स्कूल भी छठी क्लास में ही छोड़ दिया था, ऐसे में उन्हें शक नहीं हुआ।

- Advertisement -
Ad image

नोटिस ने उड़ाई नींद

9 अप्रैल 2025 की बात है, जब रविंद्र सिंह चौहान को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का पहला नोटिस मिला। चुकी इनकम टैक्स का वो नोटिस अंग्रेज़ी में लिखा था, इसलिए वो कुछ समझ नहीं पाए और उस नोटिस को उन्होंने अनदेखा कर दिया।  इसके बाद दूसरा नोटिस उन्हें 25 जुलाई को मिला, तब रविंदर पुणे से घर लौटे और वकील की मदद ली। इनकम टैक्स विभाग ने साफ लिखा कि F.Y 2020-21 में 46,18,32,916 रुपये की आय छुपाई गई है।

वकील की मदद से रविंदर को समझ आया कि जिस अकाउंट को उन्होंने बंद करवाने की कोशिश की थी, वही खाता लगातार भारी लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। अब सवाल ये है कि ये लेन-देन किसने किया और कैसे खाते तक पहुंच बनाई?

रविंदर ने भिंड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस का कहना है कि अपराध की जड़ दिल्ली से जुड़ी हो सकती है, इसलिए वहां केस दर्ज करना होगा। इस वजह से अब मामला और उलझ गया है।

अपनी जानकारी सुरक्षित रखें

यह मामला केवल रविंदर सिंह तक सीमित नहीं है, बल्कि उन लाखों लोगों के लिए चेतावनी है जो अपने बैंक अकाउंट और आधार की जानकारी बिना सतर्कता के साझा कर देते हैं। एक छोटी सी लापरवाही उन्हें करोड़ों रुपये के झंझट में फंसा सकती है।

Keywords Madhya Pradesh Dhaba Cook, Bhind Cook 46 Crore Income Tax Notice, Ravinder Singh Chauhan Case, Fake Bank Transactions India, Income Tax MP Fraud Case

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू