जिस तरह से भगवान श्री राम अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं इस तरह से श्री कृष्ण भी मथुरा में मुस्कुराएंगे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वृंदावन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मथुरा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश शर्मा द्वारा वृंदावन के केशव धाम में आयोजित भागवत कथा के समापन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में भगवान श्री राम मुस्कुरा रहे हैं इस तरह से मथुरा में कृष्ण मुस्कुराएंगे तो कोई दिक्कत नहीं। इस बयान को मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि से जोड़कर देखा जा रहा है।
मंत्री राकेश शर्मा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा शहीदों को श्रद्धांजलि देने को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार सैनिक कल्याण बोर्ड को 11 लाख रुपया देगी। उन्होंने कहा कि शाहिद सैनिक के परिवार के लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों ने दुनिया को अपनी शक्ति से परिचय कराया था। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों ने जिस तरह से पराक्रम दिखाया उससे पाकिस्तान घुटने पर आ गया था।
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद का मामला फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है। श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है। इसे लेकर हिंदू पक्ष का कहना है की मस्जिद को हटाकर जन्मभूमि की जमीन उन्हें दे दी जाए, जबकि मुस्लिम पक्ष के लोग 1968 के समझौते और 1991 के उपासना स्थल अधिनियम का हवाला देते हुए मस्जिद की वैधता को कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सीएम मोहन यादव इसे लेकर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन अयोध्या से मथुरा को तुलना कर उन्होंने एक बड़ा संकेत दिया है। सीएम के इस संकेत से हिंदू पक्ष के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
Keywords – Shri Krishna Birthplace, Temple Dispute, Bhagwat Katha, Operation Sindoor